लुधियाना डीसी ने लिया स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रबंधों का जायजा

0
305

दिनेश मौदगिल,लुधियाना:
कोविड महामारी के मध्यनजर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरु नानक स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में सुरक्षा प्रोटोकॉल खासकर मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों की सख्ती से पालना के साथ आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में स्टेडियम में समारोह की तैयारियों का जायजा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा और पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर जे एलनचेजीयन ने कहा कि खुराक, सिविल सप्लाई और खपतकार मामलों के मंत्री भारत भूषण आशु समारोह में राष्ट्रीय झंडा लहराएंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का जश्न हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन हमारे देश ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद से आजादी प्राप्त की थी। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस समारोह को सुचारू ढंग के साथ कामयाब बनाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर (विकास) अमित कुमार पंचाल, राहुल चाबा, एसडीएम डॉ विनीत कुमार , सहायक कमिश्नर परलीन कौर कालेका तथा अन्य भी उपस्थित थे।