लुधियाना में 20 लाख वैक्सीन का आंकड़ा पार

0
278

दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
महानगर में अपनी तेज कोविड टीकाकरण मुहिम के तहत एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को 20 लाख कोविड खुराकों का आंकड़ा पार कर लिया है। यह मुहिम 16 जनवरी 2021 से शुरू की गई थी। 20 लाख खुराकों में से पिछले पांच लाख लोगों को सिर्फ 30 दिनों में टीका लगाया गया है। पहले 10 लाख टीकाकरण का लक्ष्य 22 जून, 2021 को प्राप्त किया गया था और अगली 5 लाख खुराकों का आंकड़ा 1 अगस्त 2021 को पार किया गया। इस संबंध में सिविल अस्पताल में आयोजित एक समारोह की अध्यक्षता करते हुए पार्षद ममता आशु और एडीसी संदीप कुमार ने इसको कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में एक शानदार मील पत्थर बताया है । उन्होंने कहा कि पंजाब के किसी भी जिले में टीकाकरण मुहिम की यह अब तक की सबसे तेज गति है। जो महामारी की तीसरी लहर को अधिक प्रभावशाली ढंग के साथ मुकाबला करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने टीकाकरण करवाकर मुहिम को कामयाब करने वाले लोगों और सेहत टीमों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन की सप्लाई की जाती है और जब भी सप्लाई आती है तो वैक्सीन का सारा स्टॉक एक दिन में ही उपयोग हो जाता है । उन्होंने कहा कि अब जिले में और भी कैंप लगाए जाएंगे, ताकि यह यकीनी बनाया जा सके कि सभी योग्य लाभपात्रिओं को तीसरी लहर आने से पहले टीका लगाया जा सके।