कहा: देश हित में कृषि कानूनों को वापस ले सरकार

आज समाज डिजिटल
लुधियाना। कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता व श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने कई दिनों से संसद में गतिरोध के लिए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के घमंड को जिम्मेदार बताया है, जिससे पूरे सत्र के ही खराब हो जाने का डर बना हुआ है। उन्होंने सरकार के घमंड को संसदीय लोकतंत्र की बेज्जती करार दिया है। इसी तरह, तिवारी ने भारत सरकार को किसान आंदोलन के हल में की जा रही देरी को लेकर चेतावनी दी है, जिसका न सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देश पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सांसद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल सरकार से सिर्फ यही जवाब मांग रहे हैं कि क्या उन्होंने पेगासस सॉफ्टवेयर खरीदा था या फिर नहीं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पेगासस सॉफ्टवेयर विकसित करने वाली कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह सिर्फ सरकारों या सरकारी एजेंसियों को सॉफ्टवेयर बेचती है, जिससे स्पष्ट होता है कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। जबकि यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह मामले पर स्पष्टीकरण दें, क्योंकि यह मामला कई लोगों की निजता से जुड़ा हुआ है, जिनमें पत्रकार, जज और सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। सांसद ने अफसोस प्रकट किया कि केंद्र सरकार किसानों के गंभीर मुद्दे पर भी बहस करने से भाग रही है। उन्होंने खुलासा किया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही केंद्र सरकार के पास मामले की गंभीरता का मुद्दा उठा चुके हैं। इन हालातों को दुश्मन देश भड़का सकता है और पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी करने का प्रयास कर रहा है।