लुधियाना: कैप्टन संधू ने मुल्लापुर में प्रबंधों का लिया जायजा

0
434
Drainage
Drainage
आज समाज डिजिटल

लुधियाना । मुख्यमंत्री पंजाब के सियासी सलाहकार कैप्टन संदीप संधू ने मुल्लापुर शहर का पानी जो कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा ललतों पमाल ड्रेन में पड़ता है, उसके प्रबंधों का जायजा लिया और ड्रेन की सफाई होने पर तसल्ली प्रकट की। कैप्टन संधू ने कहा कि मुल्लापुर शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए इसके सीवरेज के पानी को ड्रेन में सुचारू ढंग के साथ जोड़ना बहुत जरूरी है । बरसाती मौसम में पानी ज्यादा  आने के कारण ड्रेन में पानी को लगातार चलते रहने के लिए ड्रेन की सफाई लगातार करवाना बहुत जरूरी है। उन्होंने एसडीओ गलाडा को कहा कि वह इसके अन्य सुचारू प्रबंधों के लिए एक अन्य होद तैयार करें। जिस द्वारा ड्रेन में पानी की निकासी की जा सके और होद में जमा हुई गाद की सफाई करवाई जा सके। कैप्टन संधू ने कहा कि हल्के की सभी गलियों में सीवरेज डाले जाएंगे और गलियां पक्की की जाएगी इस अवसर पर उनके साथ एक्स ई एन हरजोत सिंह वालिया एसडीओ राकेश कुमार और वो मनोहर लाल , मेजर सिंह मुल्लापुर ,एसडीओ खुशप्रीत सिंह, भी शामिल हुए।