दिनेश मौदगिल, लुधियाना :
एक बड़ी पहलकदमी जिसका उद्देश्य जिले में ग्रीन कवर को बढ़ाना और दूसरी तरफ वातावरण प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मिशन फतेह के तहत 1 जुलाई से शहर में 4 लाख 58 हजार पौधे लगाए गए हैं। प्रशासन द्वारा 25 विभिन्न स्थानों पर 1 घंटे में लगभग 20 हजार पौधे लगाकर एक विशेष मुहिम की शुरुआत की। सर्किट हाउस में पौधे लगाकर मुहिम का नेतृत्व करते हुए एडीसी अमित पंचाल ने बताया कि 1 जुलाई से अब तक 4.58 लाख पौधे पहले ही पंचायती जमीनों, गांवों के जोहड़ों, सड़कों के किनारे, शिक्षा संस्थाओं, स्वास्थ्य संभाल केंद्रों तथा शहर में अन्य स्थानों पर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह एक विशेष प्रयास है, जिसका उद्देश्य जिले में ग्रीन कवर को बढ़ाना है। एडीसी ने कहा कि यह मुहिम पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की वचनबद्धता के अनुसार शुरू की गई है। ताकि पंजाब राज्य के लोगों को साफ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए उत्साहित किया जा सके। पंचाल ने कहा कि नागरिकों की अच्छी सेहत को यकीनी बनाने के लिए साफ और प्रदूषण रहित वातावरण जरूरी है, क्योंकि पेड़ ही आॅक्सीजन का स्रोत रहे, जो कि धरती पर मनुष्य जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि आज के हालात में जब जंगलात का रकबा तेजी के साथ कम हो रहा है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना समय की जरूरत है। जिससे हरियावल को बढ़ावा मिल सके।