- उपभोक्ताओं के अधिकारों और हितों की करेंगे रक्षा, जल्द ही करेंगे हरियाणा की कार्यकरिणी का भी विस्तार
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सामाजिक कार्यकर्ता एवं यूथ आइकॉन लक्की राव सीगड़ा को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में सीसीआई का महासचिव नियुक्त किया गया है।
लक्की सीगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की कंज्यूमर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक डॉ. अनन्त शर्मा के मार्गदर्शन में सीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अरुण शर्मा एवं महासचिव भावना साहनी द्वारा अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल एसके कौशल के कर कमलों से नियुक्ति पत्र देकर महासचिव की जिम्मेवारी दी गई।
जल्द ही करेंगे हरियाणा की कार्यकरिणी का भी विस्तार
लक्की सीगड़ा ने बताया कि सीसीआई का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं के हितों और अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ समाज में जन जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना हैं। व्यापार का दुरुपयोग करने वाले, ठगी, धोखाधड़ी, मिलावट खोरी जैसे अपराधों में लिप्त अपराधियों का विरोध कर उपभोक्ताओं को शोषण से मुक्त कर उनके अधिकारों को सुरक्षित कर उनको सहायता देना भी हैं। उपभोक्ता संरक्षण आधुनिक अर्थव्यवस्थाओं का एक महत्त्वपूर्ण पहलू है, जिसका उद्देश्य अनुचित व्यापार अभ्यासों के विरुद्ध उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना और निष्पक्ष एवं कुशल समाधान सुनिश्चित करना है। वर्तमान समय में उपभोक्ता के भौतिक संरक्षण की अति आवश्यकता है। उपभोक्ताओं को भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए।
हरियाणा सीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी एन.सी. राणा पंचकूला को दी गई
सीगड़ा ने सीसीआई का आभार जताते हुए कहा की सीसीआई ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया गया है वह उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे तथा उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने के लिए कानूनी विशेषज्ञों की टीम को भी साथ जोड़ेंगे। इसी कार्यक्रम में हरियाणा सीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी एन.सी. राणा पंचकूला को दी गई है । शीघ्र ही कुछ उच्च पदाधिकारियों के निर्देश पर हरियाणा की कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा ।
इस अवसर परअतिथिगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे
इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरों के हरियाणा ब्रांच हेड डायरेक्टर सौरभ तिवारी, एन.सी. राणा, एसके जैन, वीके शर्मा, पंकज कपूर, मनीषा चौधरी सहित अन्य अतिथिगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे |
यह भी पढ़ें : वैसाखी पर समर्पित हो सकता है फूसगढ़ वासियों को बहुउद्देशीय हाल का तोहफा, उपायुक्त
यह भी पढ़ें :आमजन की सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है पुलिस : पुलिस महानिरीक्षक सतेन्द्र कुमार गुप्ता
यह भी पढ़ें : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं