Aaj Samaj (आज समाज), Lucknow CSM School News, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक स्कूल में 9वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है। घटना अलींगज स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) में बुधवार को हुई और मृतक छात्र की पहचान आसिफ सिद्दीकी के रूप में हुई है।

अचानक जमीन पर गिरा आसिफ सिद्दीकी

स्कूल के टीचर नदीम के मुताबिक घटना सातवें पीरियड की है। इस समय नदीम का प्री पीरियड होता है और कल वह बच्चों के डाउट क्लियर करने गए थे। नदीम ने बताया कि आतिफ सिद्दीकी केमेस्ट्री की क्लास लेने के लिए गया था। उन्होंने कहा कि वह सेल्फ स्टडी कर रहा था और मैं बच्चों के पढ़ा रहा था, तभी देखा कि अचानक से आसिफ जमीन पर गिर गया।

पंप करने का प्रयास

नदीम ने कहा, मैं तुरंत दौड़ा तभी बच्चे भी आ गए। उन्होंने बताया कि आनन-फानन में आतिफ को जमीन से उठाकर मेज पर लेटाकर पंप करने का प्रयास किया गया। इस बीच उसने एक बार सांस खींची, पर उसके बाद हाथ-पैर एकदम से डाल दिए। तभी नर्स को बुलाया तो उन्होंने कहा कि इसे जल्दी इसे अस्पताल ले जाएं।

चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

आतिफ सिद्दीकी को इसके बाद एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां के सीनियर डॉक्टर ने उसे तुरंत केजीएमयू के लारी ले जाने के सलाह दी। उसके बाद उसे लारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक उसकी मौत का कारण माना गया है। पुलिस को परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

परिजनों का बयान

आतिफ के मामू फैयाज अख्तर के अनुसार 12 से एक बजे के बीच उन्हें सूचना मिली कि बच्चे की तबीयत बहुत खराब है और वह बेहोश गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन पहले बच्चे को लोकल असप्ताल ले गए थे, लेकिन वहां से लारी ले जाने के लिए कहा गया था। जब तक वे बच्चे को लारी लेकर पहुंचे, तब तक हम लोग लारी अस्पताल पहुंच गए थे। इस दौरान बच्चे की मौत हो चूकी थी। फैयाज ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

नॉर्मल मौत नहीं लग रही : डॉक्टर

लारी के डॉक्टरों का कहना है ये नॉर्मल मौत नहीं लग रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। अगर कोई जिम्मेदार है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook