Saharanpur News: लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक महीने तक अंबाला तक चलेगी

0
174
Saharanpur News: लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक महीने तक अंबाला तक चलेगी
Saharanpur News: लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक महीने तक अंबाला तक चलेगी

Saharanpur News: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य होने के चलते लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस करीब एक महीने अंबाला तक संचालित होगी। 12 जुलाई से नौ अगस्त तक चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुनियादी ढांचे के लिए पुनर्विकास कार्य होंगे। अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 11 जुलाई से आठ अगस्त तक, 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 12 जुलाई से नौ अगस्त तक अंबाला से संचालित होगी। 12527-28 रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 15, 22, 29 जुलाई और पांच अगस्त को अंबाला तक आएगी। सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 14, 21, 28 जुलाई व चार अगस्त को अंबाला, सरहिंद, साहनेवाल होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी। अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 15, 22, 29 जुलाई व पांच अगस्त को उक्त रूट से चलाई जाएगी। मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल 11 जुलाई से आठ अगस्त तक अंबाला कैंट, सरहिंद, साहनेवाल रूट से चलेंगी।