Lucknow Building Collapse: तीन मंजिला इमारत ढहने से 8 लोगों की मौत, 20 घायल

0
328
Lucknow Building Collapse: तीन मंजिला इमारत ढहने से 8 लोगों की मौत, 20 घायल
Lucknow Building Collapse: तीन मंजिला इमारत ढहने से 8 लोगों की मौत, 20 घायल

Uttar Pradesh News, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन मंजिला बिल्डिंग ढहने से 8 लोगों की मौत हो गई 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बारिश के दौरान शनिवार शाम को शहर के शहीद पथ किनारे स्थित हरमिलाप टावर अचानक ध्वस्त हो गया था। मृतकों में एक कारोबारी भी शामिल है।

मलबे में अब भी 13 लोगों के दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं। हादसे के बाद बताया गया था कि बिल्डिंग में कई कंपनियों के गोदाम बने हुए थे और शनिवार को बेसमेंट में काम चल रहा था। इस दौरान अचानक इमारत टेढी हुई और जब तक लोग कुछ समझ पाते पूरी बिल्डिंग भरभराकर गिर गई।

अचानक इमारत ध्वस्त होने के बाद अफरातफरी मच गई और आसपास के लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। इस बीच, दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अमला व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव का काम शुरू किया। हादसे के बाद से जुड़े वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कई मजदूर जमीन पर घायल पड़े दिख रहे हैं।