Lt. Rekha Singh: गलवान के हीरो दीपक की पत्नी रेखा सिंह सेना में बनी लेफ्टिनेंट

0
255
Lt. Rekha Singh
गलवान के हीरो दीपक की पत्नी रेखा सिंह सेना में बनी लेफ्टिनेंट

Aaj Samaj (आज समाज), Lt. Rekha Singh, नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 2020 में भारतीय व चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में शहादत को प्राप्त हुए बिहार रेजीमेंट के नायक दीपक सिंह की पत्नी रेखा सिंह, सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं और खास बात यह है कि रेखा सिंह को पहली तैनाती भी पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर दी गई है।

  • पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पहली तैनाती

एक साल की ट्रेनिंग पूरी करके मिला मुकाम

रेखा सिंह ने चेन्नई स्थित आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से एक साल की ट्रेनिंग पूरी की, जिसके बाद उन्हें बतौर लेफ्टिनेंट सेना में शामिल किया गया है। बता दें कि लेफ्टिनेंट रेखा सिंह के पति नायक दीपक सिंह बिहार रेजीमेंट की 16वीं बटालियन में तैनात थे और साल 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हो गए थे। नायक दीपक सिंह को मरणोपरांत 2021 में वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

भारतीय सेना ने ट्वीट करके लिखा महिला कैडेट रेखा सिंह, दिवंगत नायक दीपक सिंह की पत्नी, भारतीय सेना में कमीशन हुई हैं। उन्होंने चेन्नई की आॅफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है। दीपक सिंह साल 2012 में सेना में शामिल हुए थे और बिहार रेजीमेंट में बतौर नर्सिंग स्टाफ तैनात थे।

जनवरी 2020 में उनकी पोस्टिंग लद्दाख में हुई थी लेकिन करीब पांच महीने बाद ही चीनी सैनिकों के साथ मुठभेड़ में नायक दीपक सिंह शहीद हो गए थे। शहीद होने से आठ महीने पहले ही उनकी शादी रेखा सिंह से हुई थी। अब रेखा सिंह ने सेना में शामिल होकर नई मिसाल पेश की है।

यह भी पढ़ें :PM Modi Karanataka Visit: भ्रष्टाचार उजागर करने वाले हर किसी से नफरत करती है कांग्रेस

यह भी पढ़ें : Dera Sacha Sauda News: डेरा सच्चा सौदा का आज 75वां स्थापना दिवस, डेरा और इसके प्रमुख का विवादों से नाता, सिरसा में सुरक्षा कड़ी

यह भी पढ़ें : Operation Kaveri 29 April Update: वायुसेना ने सूडान में नाइट-विजन गॉगल्स से विमान लैंड करवाकर रात में 121 भारतीयों को निकाला

Connect With Us: Twitter Facebook