• पंडित चिरंजीलाल जी जीवन भर सच्चाई के साथ चले : पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा

Aaj Samaj (आज समाज),Lt. Pandit Chiranjilal Sharma, पानीपत :  पूर्व सांसद स्वर्गीय पंडित चिरंजीलाल शर्मा की याद में करवाए गए “पुण्य स्मृति दिवस” कार्यक्रम में प्रदेश के सभी नेताओं और संस्थाओं के पदाधिकारियों ने उनको नमन किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय विनोद शर्मा, अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, ऐश्वर्या शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, करनाल लोकसभा के भावी सांसद चाणक्य पंडित भी उनके साथ मौजूद रहे। मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

 

 

 

उनका जीवन आने वाले तमाम पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा

सभी ने स्वर्गीय नेता को सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा द्वारा करवाया गया था। इस मौके पर हुड्डा ने चिरंजीलाल शर्मा के जीवनकाल को याद किया और प्रदेश, समाज व राजनीति में उनके योगदान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पंडित जी का पूरा जीवन जनसेवा, समर्पण, संस्कार और उच्च मूल्यों की मिसाल है। हुड्डा परिवार के साथ उनका घनिष्ठ पारिवारिक रिश्ता रहा। हमें हमेशा उनका आशीर्वाद मिलता रहा। उनका जीवन आने वाले तमाम पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा।

 

 

 

जैसा जीवन उन्होंने शुरू किया था, वैसा जीवन वो अंत तक जिए : विनोद शर्मा

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने स्व. पंडित चिरंजीलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंडित चिरंजीलाल जी ने अपने जीवन में कभी संकोच नहीं किया। चाहे उनका राजनितिक लाभ होता हो या नुकसान होता हो पर सच्चाई के साथ चले। उन्होंने अपने जज्बातों को बड़े से बड़े नेता के सामने हमेशा को स्पष्ट रूप से रखा। जनता की भलाई को देखते हुए और पार्टी की भलाई को देखते हुए निसंकोच होकर अपने शब्दों का प्रयोग किया। जैसा जीवन उन्होंने शुरू किया था, वैसा जीवन वो अंत तक जिए। पंडित जी के जीवन से, उनके दिखाए हुए रस्ते से बस एक ही प्रेरणा मिलती है है कि हम उनकी नीतियों का और उनके दिखाए हुए रस्ते का अनुसरण करें। यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।

 

 

 

स्व. पंडित चिरंजीलाल शर्मा का जीवन प्रेरणा स्रोत : सांसद कार्तिकेय शर्मा

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वो बेहद साफ छवि का व्यक्तित्व था। हमेशा अपने सिद्धांतों पर राजनीति करते थे, अपने विषयों पर राजनीति थे, लोगो के हितों की बात थे वो किसी तरह का समजौता नहीं करते थे। वह कभी वोट मांगने नहीं गए, लोगों से ऐसे जुड़े हुए थे कि लोग खुद उन्हें हक़ में वोट देते थे। वह हमेशा जनता के हितों का ध्यान रखते थे। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनके परिवार का हिस्सा बनने का मौका मिला। उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे। उनके दिखाए रास्ते पर चलते रहेंगे।

 

“पंडित चिरंजी लाल की जीवन कथा” पुस्तक का हुआ विमोचन

कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा एवं उनके सुपुत्र चाणक्य पंडित ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और कुलदीप शर्मा ने अपने पिता स्व. पंडित चिरंजीलाल शर्मा की जीवनी पर प्रकाश डाला। कुलदीप शर्मा ने कहा कि उनके पिता ने करनाल लोकसभा में सांसद के रूप में लगातार 20 साल काम किया। उन्होंने हमेशा हर वर्ग के विकास का ध्यान रखा। ब्राह्मणों के हितों और हकों के लिए आवाज उठाई। एनएफएल, थर्मल प्लांट आदि स्थापन करने में उनकी अहम भूमिका रही। इस मौके पर स्व. पंडित चिरंजीलाल शर्मा के जीवन पर लिखी पुस्तक “पंडित चिरंजी लाल की जीवन कथा” का विमोचन भी किया गया। पुस्तक विमोचन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook