Lt. Governor approves Delhi government, pubs and bars will open from September 9: उपराज्यपाल ने दी दिल्ली सरकार को मंजूरी, पब और बार नौ सितंबर से खुलेंगे

0
281

नई दिल्ली। देश मेंएक ओर से कई हजार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहेहैंवहींलॉकडाउन चार के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो और पब भी खुलने जा रहे हैं। पब को 9 सितंबर सेखोल दिया जाएगा। दिल्ली मेंपबस को खोलने का अब उपराज्यपाल अनिल बैजल ने प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। सभी पब और बार संचालकों को इस कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को पालन करना होगा। सूत्रों के अनुसार दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने उपराज्य से पब और बारर को खोलनेकी मांग की थी। इस पर उपराज्यपाल ने आज मंजूरी दे दी। डीडीएमए की बैठक मेउपराज्यपाल अनिल बैजल ने केंद्र सरकार के अनलॉक 4 के दिशानिदेर्शोंके अनुसार मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने की मंजूरी दी। इस बैठक मेंमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही है और राज्य की अर्थव्यवस्था पर को ठीक करने के लिए उद्योगों के साथ ही बाजारों, मॉल, रेस्टोरेंट्स को फिर खोलने जैसे कई कदम उठाए हैं।