LSG Score After Power Play: पॉवर प्ले में लखनऊ का ख़राब प्रदर्शन, शमी ने झटके 3 विकेट

0
560
LSG Score After Power Play

LSG Score After Power Play

आज समाज डिजिटल, नई दिल्लीः

LSG Score After Power Play: आईपीएल 2022 का चौथा मैच टूर्नामेंट में शामिल दो नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और लखनऊ पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही है। मैच की पहली ही गेंद पर कप्तान केएल राहुल को मोहम्मद शमी ने आउट कर मुकाबले का शानदार आगाज किया।

LSG Score After Power Play

आईपीएल में लखनऊ की खराब शुरुआत

ओपनिंग करने आए कप्तान राहुल को शमी ने पहली ही गेंद पर वापस भेजा। उनकी आउट स्विंग गेंद राहुल के बल्ले के किनारे से लगी जिसे विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने लपका। ऑनफील्ड अंपायर ने राहुल को नॉटआउट दिया था। इसके बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक ने डीआरएस लिया। रिव्यू में राहुल आउट दिखे। राहुल बिना खाता खोले ही वापस चले गए। इसके बाद क्विंटन डिकॉक को भी मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर लखनऊ को दूसरा झटका दिया। डिकॉक 9 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए। ओपनिंग जोड़ी के जल्दी वापस जाने के बाद एविन लुईस पारी संभालते नजर आए लेकिन वरुण एरॉन ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा वापस भेजा।

LSG Score After Power Play

20 के स्कोर पर लखनऊ को तीसरा झटका लगा। तेज गेंदबाज वरुण एरॉन ने एविन लुईस को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। गिल ने मिड विकेट पर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका। लुईस नौ गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। पारी के पांचवें ओवर में मोहम्मद शमी ने मनीष पांडे को क्लीन बोल्ड कर लखनऊ को चौथा झटका दिया। मनीष 6 रन बना सके। फिलहाल आयुष बदोनी और दीपक हुड्डा क्रीज पर हैं। खबर लिखे जाने के तक लखनऊ का स्कोर 9 ओवर के बाद 42 रन 4 विकेट के नुकसान पर।

LSG Playing XI
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान।

GT Playing XI
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लोकी फर्ग्यूसन, वरुण एरॉन, मोहम्मद शमी।

Read Also: 80 percent subsidy will be given on Dhencha seed,सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर की 4 अप्रैल

Read Also : मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ से अपना लुक सोशल मीडिया पर किया पोस्ट Shah Rukh Khan Pathaan Look

Connect With Us : Twitter Facebook