LS Polls Foreign Delegation: लोकसभा चुनाव का अनुभव लेने भारत आए 10 देशों के प्रतिनिधि

0
128
LS Polls Foreign Delegation
लोकसभा चुनाव का अनुभव लेने भारत आए 10 देशों के प्रतिनिधि।

Aaj Samaj (आज समाज), LS Polls Foreign Delegation, नई दिल्ली: दुनिया के 10 देशों के 18 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि देशभर में चल रहे लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को देखने और समझने के लिए भारत पहुंचे हैं। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निमंत्रण पर विदेशी राजनीतिक दलों का प्रतिनिधिमंडल भारत आया है और वह दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व कंद्र सरकार के कई मंत्रियों से मुलाकात करेगा।

डॉ. विजय चौथाईवाले ने दी जानकारी

बीजेपी के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भारत के चुनावी इतिहास में यह पहली बार है जब बीजेपी के निमंत्रण पर 10 देशों के राजनीतिक दल भारत आए हैं। ये लोग एक से पांच मई तक यहां रहेंगे और देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के चुनावी अभियान का जायजा लेंगे। डॉ. विजय चौथाईवाले ने बताया विदेशी राजनीतिक दलों का प्रतिनिधिमंडल आज बीजेपी मुख्यालय में जेपी नड्डा से मुलाकात करेगा। इसके अलावा वे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ भी बातचीत करेंगे।

जानिए किस देश से कौन दल है प्रतिनिधिमंडल में शमिल

डॉ. विजय चौथाईवाले ने बताया कि आॅस्ट्रेलिया से लिबरल पार्टी, वियतनाम से कम्युनिस्ट पार्टी, बांग्लादेश से बांग्लादेश अवामी लीग, इजरायल से लिकुड पार्टी, युगांडा से राष्ट्रीय प्रतिरोध आंदोलन पार्टी, तंजानिया से चामा चा मापिंदुजी पार्टी, रूस से यूनाइटेड रशिया पार्टी, श्रीलंका से श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना एवं यूनाइटेड नेशनल पार्टी, नेपाल से नेपाली कांग्रेस पार्टी, जनमत पार्टी, नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी), नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) एवं राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के साथ-साथ मॉरीशस से भी 4 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भारत पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.