- पांच किलोग्राम वाले सिलेंडर में 4 रुपए बढ़े
- जेट ईंधन की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई
Commercial LPG Cylinder Price, (आज समाज), नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपए की वृद्धि की गई है और इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 1818.50 रुपए हो गई है। दिल्ली के अलावा अन्य तीन महानगरों (मुंबई, कोलकाता, चेन्नई) में भाव अलग-अलग पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें: Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के नए सीएम की शपथ ग्रहण की तारीख व जगह तय
मुंबई में अब कीमत 1771 रुपए
कॉमर्शियल एलपीजी के दाम बढ़ने के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत अब तक 1771 रुपए हो गई है। वहीं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,927 रुपए और तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में यह 1,980 रुपए हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संशोधन, अस्थिर अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के कारण हाल के दिनों में देखी गई बदलती वैश्विक बाजार स्थितियों के जवाब में ईंधन मूल्य समायोजन में व्यापक प्रवृत्ति का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें: Encounter With Naxals: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
घरेलू गैस में नहीं कोई वृद्धि
तेल कंपनियों के अनुसार घरेलू गैस के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जो परिवारों के लिए बड़ी राहत है। इसके अलावा पांच किलोग्राम वाले फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी तत्काल प्रभाव से 4 रुपए की वृद्धि हुई है।
बता दें कि पिछले महीने भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 62 रुपए की वृद्धि की गई थी। इस तरह अबकी बार कॉमर्शियल एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी समेत यह लगातार पांचवीं बार बढ़ोतरी है। इससे छोटे व्यवसायों और रेस्टोरेंट व होटल जैसे कॉमर्शियल सेट-अप प्रभावित होते हैं, क्योंकि ये एलपीजी पर ही निर्भर हैं। जेट ईंधन या एयर टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत में भी आज मासिक संशोधन में 1.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal ने उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी तट पार किया, चेन्नई एयरपोर्ट खुला