Rules Changed from 1st July,नई दिल्ली: जून का महीना समाप्त होने में महज एक दिन का समय ही बचा हुआ है. उसके बाद, जुलाई का महीना शुरू हो जाएगा. जुलाई के महीने में कुछ जरूरी नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं बदलावों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. जैसे एलपीजी गैस सिलेंडर धारकों को भी बड़ी राहत मिल सकती है.

निचे दिए गए कुछ जरुरी नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिसकी जानकारी विस्तार से दी गई है.

1 जुलाई से बदल जाएंगे ये नियम

  • 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के भी नए नियम लागू किए जा सकते हैं, इसमें सभी बैंकों को क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेटीएम सिस्टम के जरिए ही करनी होगी. हालांकि, बैंकों की तरफ से अभी तक इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य नहीं किया गया है.
  • हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से एलपीजी सिलेंडर और एटीएफ की कीमतों में संशोधन किया जाता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 1 जुलाई से गैस सिलेंडर की कीमतों में भी आपको राहत मिल सकती है.
  • अगर आपने भी पंजाब नेशनल बैंक में खाता ओपन करवा रखा है और आपने लंबे समय से उसका यूज नहीं किया है, तो 1 जुलाई से आपका अकाउंट इन एक्टिवेट हो जाएगा. बैंक की तरफ से एक जरूरी नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था, जिसमें जानकारी दी गई थी कि 30 अप्रैल 2024 तक जिन खातों का इस्तेमाल हुए 3 साल से ज्यादा का समय हो गया है, बैंक की तरफ से उन अकाउंटस को एक महीने के अंदर क्लोज कर दिया जाएगा.
  • 1 जुलाई से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नियम भी बदलने वाले हैं. टेलिकॉम रेगुलेटर TRAI की तरफ से सिम स्वैप फ्रॉड को रोकने के लिए, सिम कार्ड चोरी होने या डैमेज होने की स्थिति में लॉकिंग पीरियड को 7 दिन तक बढ़ा दिया है. मतलब अब एकदम आपको सिम नहीं मिलने वाला, बल्कि इसके लिए आपको 7 दिन तक का इंतजार करना होगा.