LPG cost increased from today: रसोई गैस आज से हुआ मंहगा

0
311

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी से बचनेके लिए मार्च में लॉकडाउन लगाया गया था लेकिन अब धीरे-धीरे इसे तीन फेज में हटाया जाएगा। अनलॉक 1.0 का आज पहला दिन है। आज ही आम लोगों की इस्तेमाल की सबसे जरूरी चीज गैस के दाम बढ़ गए। देश की आॅयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। आज से 19 किलोग्राम और 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ गए हैं। बता दें कि हर महीने के आरंभ में एलपीजी सिलिंडर केदामों की समीक्षा करती हैं। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होते हैंऔर उसी अनुसार एलपीजी के दामों में अंतर होता है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला सिलिंडर 110 रुपये महंगा हो गया है। इसके बाद इसकी कीमत 1139.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1029.50 रुपये थी। कोलकाता में इसका दाम 1086 रुपये से बढ़कर 1139.50 रुपये हो गया है, मुंबई में यह 978 रुपये से बढ़कर 1087.50 रुपये हो गया है। वहीं चेन्नई में यह पहले 1144.50 रुपये का था जो आज से 1254 रुपये का हो गया है।