नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी के कारण लाखों लोग संक्रमण का शिकार हुए। हालांकि अब इस महामारी के कारण भारत में संक्रमण की ंसख्या में बहुत अधिक कमी आई है। अब पिछले सात महीनेकी बात करें तो प्रतिदिन संक्रमण की संख्या एक लाख से भी अधिक पहुंच गई थी। लेकिन मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सबसे कम मामले 10,064 सामने आए। जबकि मंगलवार को 1,02,28,753 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 137 लोगों की मौत हुईजिसे लेकर अग कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,52,556 पर पहुंच गई। अच्छी बात यह भी है कि पिछले कई महीनों में एक दिन में मरने वालों की संख्या में भी बहुत कमी आई है। कोरोना वायरस केसंक्रमण से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 96.66 फीसदी हो गई है। जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.44 फीसदी है। देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या तीन लाख से कम बनी हुई है। वर्तमान में 2,00,528 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.90 फीसदी है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख के पार, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्तूबर को 70 लाख से अधिक, 29 अक्तूबर को 80 लाख से अधिक और 20 नवंबर को 90 लाख से अधिक हो गए थे। कुल मामले 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे।