154 दिन में कोरोना के सबसे कम केस, रिकवरी बढ़ी 

0
615
New Delhi, July 10 (ANI): Beneficiaries receive a dose of COVID-19 vaccine during a free vaccination drive for the underprivileged, at Navyug school near Sarojini Nagar Market, in New Delhi on Saturday. (ANI Photo)
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
कोरोना संक्रमण के मामले में बड़ी राहत मिली है। मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,166 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो बीते 154 दिन का सबसे कम आंकड़ा है। इसके चलते कुल मामलों के मुकाबले एक्टिव मामलों का प्रतिशत तेजी से घटते हुए 1.15 फीसदी ही रह गया है, जो मार्च 2020 के बाद अब तक सबसे कम है। इसके अलावा एक्टिव केसों की संख्या भी अब 3,69,846 ही रह गई है, जो बीते 146 दिन में सबसे कम है। रिकवरी रेट भी लगातार सुधरता जा रहा है। यह 97.51% है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। अब तक भारत में 3,14,48,754 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
वहीं पिछले 24 घंटे में ही 36,830 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। वैक्सीनेशन की रफ्तार भी अब एक बार फिर से तेज हो गई है। 24 घंटों में 88.13 लाख वैक्सीन डोज दी गई हैं। जो किसी एक दिन में टीकाकरण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश भर में अब तक 55.47 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं। एक तरफ तेजी से घट रहे नए केसों और दूसरी तरफ टीकाकरण की रफ्तार ने कोरोना की गति को थामने का काम किया है। इसके चलते लंबे समय के बाद वीकली पॉजिटिविटी रेट अब 2 फीसदी से भी कम हो गया है। डेली पॉजिटिविटी भी अब महज 1.61 फीसदी ही रह गया है। बीते 22 दिन से यह 3 फीसदी से कम बना हुआ है। अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर के पीक के मुकाबले देखें तो अब हालात काफी अच्छे हैं। उस दौरान महज एक दिन में ही नए केसों का आंकड़ा 3 से 4 लाख तक पहुंच गया था।