Lower circuit in the stock market, fell 3486 points, Nifty lost 1,003 points: शेयर बाजार में लगा लोअर सर्किट, 3486 अंक लुढ़का, निफ्टी 1,003 अंक टूटा

0
281

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। देश में भी इसका कुप्रभाव देखने को मिल रहा है। दुनिया में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 3 लाख से ज्यादा हो चुकी है। अब तक इससे 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। ग्लोबल मार्केट में कोरोना की दहशत देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 2307 अंकों भी भारी गिरावट के साथ 27608 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी में भारी गिरावट देखी जा रही है।आज 10 फीसद से ज्यादा गिरावट होने के बाद शेयर बाजार में लोअर सर्किट लगा और कारोबार 45 मिनट तक ‘ लॉक’ यानी बंद रहा। वहीं अगर यह गिरावट 15 फीसद हो जाती है तो एक और लोअर सर्किट लगेगा। 11:23 बजेसेंसेक्स 3371.52 अंक यानी 11.27% का गोता लगा चुका है। यह 26,544.44 के स्तर तक आ चुका है। वहीं निफ्टी 962 अंक तक टूट चुका है।