Low-intensity explosion near the Israeli embassy in Delhi, no casualties: दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास के पास कम तीव्रता वाला धमाका, कोई हताहत नहीं हुआ

0
442

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली का सबसेमहत्वपूर्णऔर सुरक्षित इलाका कहा जाने वाला इलाका औरंगजेब रोड पर इजराइली दूतावास पास आज धमाका हुआ। शाम पांच बजकर पांच मिनट पर यह बलास्ट इजराइली दूतावास सेकुछ दूरी पर यह धमाका हुआ है। हालांकि इस धमाके में किसी के हताहत होनेकी खबर नहीं है। दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि यह लो इनटेंसिटि ब्लास्ट कहा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कम तीव्रता का धमाका हुआ और तीन कारों के शीशे टूटेइस धमाका हुआ है। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि इजरायल दूतावास के बाहर धमाका हुआ है। जिंदल हाउस के आसपास यह धमाका हुआ। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंच चुकेहैंऔर धमाकेकी छानबीन चल रही है। दिल्ली पुलिस ने बम धमाके की पुष्टि की है। स्पेशल सेल की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है