यमुनानगर: स्कार्पियो में आपत्तिजनक स्थिति में था प्रेमी जोड़ा

0
453

पुलिसकर्मी ने टोका तो चढ़ा दी गाड़ी, बाल-बाल बचा
आज समाज डिजिटल, यमुनानगर:
सेक्टर-17 में स्कार्पियो में एक प्रेमी जोड़ा आपत्तिजनक स्थिति में बैठा था। लोगों ने उन्हें देखकर पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपित स्कोर्पियो चालक ने थाने के एसपीओ पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। एसपीओ ने एक तरफ कूदकर अपनी जान बचाई। परंतु वह पुलिस की सरकारी बाइक को घसीटता हुआ दूर तक ले गया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने गाड़ी का पीछा भी किया, परंतु वह उनके हाथ नहीं आया और जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया। थाना सेक्टर-17 के एसपीओ गुरचरण सिंह ने दी शिकायत में बताया कि देर शाम थाने से उनके पास फोन आया था कि सेक्टर-17 में एक संदिग्ध स्कोर्पियो खड़ी है। वह मौके पर जाकर जांच करें। सूचना पाते ही वह सरकारी बाइक पर होमगार्ड सुखबीर सिंह के साथ सेक्टर में पहुंचा। उन्होंने देखा कि स्कोर्पियो स्टार्ट खड़ी थी और प्रेमी जोड़ा आपत्तिजनक स्थिति में था।