Bigg Boss Ott 3 : लवकेश कटारिया के दुश्मन अदनान शेख शो के लिए ले रहे हैं मोटी फीस, जानकर हो जाएंगे हैरान

0
291
Bigg Boss Ott 3 : लवकेश कटारिया के दुश्मन अदनान शेख शो के लिए ले रहे हैं मोटी फीस, जानकर हो जाएंगे हैरान
Bigg Boss Ott 3 : लवकेश कटारिया के दुश्मन अदनान शेख शो के लिए ले रहे हैं मोटी फीस, जानकर हो जाएंगे हैरान

Adnan Sheikh Bigg Boss Ott 3 : बिग बॉस ओटीटी 3 में अदनान शेख हाल ही में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए हैं। अदनान के आने से सभी कंटेस्टेंट हैरान हो गए। शो में आते ही अदनान ने अपना गेम खेलना शुरू कर दिया है। यह शायद लोग जानते नहीं होंगे, लेकिन लवकेश कटारिया और अदनान एक-दूसरे के राइवल हैं यानी कि इनकी बनती नहीं है। शो में दोनों के बीच की फाइट देखने का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इसी बीच अदनान की फीस को लेकर अपडेट आया है।

कितनी ले रहे फीस

फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक अदनान एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। बता दें कि अदनान इस शो के पहले वाइल्ड कार्ड हैं। खैर अभी अदनान की टीम या शो की तरफ से इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है इसलिए हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते हैं।

लवकेश को बताया फेक

बता दें कि अदनान ने शो में आने से पहले ही दावा किया था कि लवकेश का जो भाईचारा दिख रहा है शो में वो फेक है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अदनान ने कहा था, लवकेश की तरफ से कोई भाईचारा नहीं है। जब चीजें फेक हो तो आप उसे भाईचारा नहीं कह सकते। अगर आप अपने दोस्त के लिए स्टैंड नहीं ले सकते तो आप गलत हो और दोस्ती का मतलब ही क्या है। मुझे लगता है कि लवकेश, विशाल का इस्तेमाल कर रहे हैं गेम के लिए। विशाल को लेकिन इसका एहसास नहीं है।

अदनान को मिली धमकी

बता दें कि हाल ही में अदनान को बिग बॉस ने लताड़ा है। दरअसल, अदनान घरवालों को बाहर की जानकारी देते हैं इसलिए बिग बॉस उन्हें धमकी देते हैं। बिग बॉस उन्हें कहते हैं कि अगर फिर उन्होंने बाहर की जानकारी दी तो उन्हें सीधा घर से निकाल दिया जाएगा।