गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए कर दिया बुजुर्ग का मर्डर

आरोपी ने निदर्यता से की थी हत्या, बुजुर्ग के शरीर पर थे चाकू के 35 से ज्यादा निशान

Delhi Today Crime News (आज समाज), नई दिल्ली: राजधानी में एक युवक को आशिकी इतनी भारी पड़ी की वह हत्यारा बन गया। पुलि ने आरोपी को पकड़ लिया है। जिसके बाद पूछताछ में आरोपी ने इस केस में जो खुलासे किए वह हैरान करने वाले थे। दरअसल हत्या के आरोप में पकड़ा गया युवक पंचशील पार्क क्षेत्र में एक आॅफिस में कार्य करता था। सबकुछ ठीक चल रहा था। फिर उसने अपनी प्रेमिका की डिमांड पूरी करने के लिए ऐसा अपराध किया कि आने वाले कई साल उसे जेल की सलाखों के पीछे गुजारने होंगे।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अभय ने दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक पंचशील पार्क में बुजुर्ग की हत्या कर दी। मृतक की पहचान रोहित कुमार (64) के रूप में हुई है। आरोपी चार घंटे पीड़ित के घर में छिपा रहा और उसने सात घंटे में वारदात को अंजाम दिया। उसने वारदात के लिए तीन से चार बार रेकी थी। वह अपनी महिला दोस्त को दिल्ली की अच्छी कॉलोनी में 35 से 40 हजार रुपये महीने का किराए पर मकान दिलाना चाहता था। आरोपी को पता था कि बुजुर्ग एक बड़ा व्यवसायी है और वह उनके घर में लूट के इरादे से घुसा था। जब आरोपी लॉकर से चोरी की कोशिश कर रहा था तो बुजुर्ग की आंख खुल गई। जिसके बाद आरोपी ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया और उसे जान से मार डाला।

वारदात से पहले की थी रेकी

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने बुजुर्ग की अच्छी तरह से रेकी की थी। उसे पता था कि बुजुर्ग रात को कहां पर सोता है और परिवार के बाकी सदस्य कहां पर। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि बुजुर्ग रोहित ने अपनी इमारत की तीसरी मंजिल किराए पर दे रखी थी। यहां कोई आॅफिस था। आरोपी अभय इसी आॅफिस में काम करता था। इस कारण वह बुजुर्ग के घर के बारे में जानकारी रखता था।

वारदात वाली रात वह रात को 12 बजे मेन गेट से कूदकर अंदर घुस गया। इसके बाद वह कोठी के पिछले हिस्से में जाकर छिप गया। वह बुजुर्ग के मूवमेंट पर नजर रखता रहा। आरोपी अपनी महिला दोस्त को अच्छी कॉलोनी में मकान दिलाना चाहता था, ताकि वह उसके साथ रह सके। वह 35 से 40 हजार रुपये प्रति महीने के किराया वाला मकान देख रहा था। इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा : आप

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब का युवक रेप केस में कनाडा में गिरफ्तार