प्रेम विवाह कर जयपुर में छह साल रहे साथ, अब दूसरी शादी के चक्कर में पत्नी को छोड दिया अनाथ

0
374
love marriage
love marriage

Jaipur News : पहले एक युवक ने विवाहिता से प्रेम किया और उससे विवाह भी कर लिया। छह साल तक यह जोडा जयपुर में साथ रहा। अब नागपुर की किसी लडकी से शादी के चक्कर में पत्नी के साथ मारपीट कर उसे अनाथ छोडकर पति गायब हो गया। पीडिता अपने पति की तलाश में उसके पैतृक गांव तक आ पहुंची है।

ये भी पढ़ें : महिला सशक्तिकरण, नई शिक्षा नीति नामक शीर्षक पर क्लास रूम एक्टिविटी आयोजित

प्रेम प्रसंग के चलते दोनो प्रेमी करीब छह साल से रह रहे थे जयपुर में

अपने पति की खोज में पति के पैतृक गांव मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली थाने के ग्राम सर्रा(मांगरोल) आई पी​डिता मीना राजपूत ने आज सोमवार को ‘शुभ चौपाल’ को बताया कि उसकी शादी करीब छह साल पहले आनंद राजपूत से हुई थी। यह प्रेम विवाह था। ग्वालियर संभाग से इस प्रेम प्रसंग के चलते दोनो प्रेमी करीब छह साल से जयपुर में रह रहे थे।

फिर यह हुआ

मीना राजपूत ने अपनी व्यथा सुनाते हुए आगे बताया कि उसकी ससुराल के लोग उसके पति आनंद की दूसरी शादी नागपुर में किसी से कराना चाहते हैं। आनंद अपने परिवार के बहकावे में आकर उसे प्रताडित कर रहा है। इसी क्रम में 12 मई को पति आनंद ने शराब पीकर जमकर मारपीट की। मीना का कहना है कि पति ने जान लेने की भी कोशिश की। इसके बाद पति नागपुर जाने का कहकर गायब हो गया। यह भी कहा कि उसे घर से भगाने अथवा जान से मारने को उसकी ससुराल के लोग पति को प्रेरित करते रहते हैं।

पति की तलाश में आई मध्यप्रदेश

मीना ने बताया कि पति आनंद राजपूत का पैतृक गांव मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बरेली थाना क्षेत्र का सर्रा(मांगरोल) है। वह अपने पति की तलाश में यहां आई है। यहां उसने बरेली थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें : पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में चार और युवक गिरफ्तार , एसआईटी के हाथ लगी बड़ी सफलता , कई राज्यों से जुड़े है तार

ये भी पढ़ें : एसिड अटैक : तीन लोगों ने एक युवक पर फेंका तेजाब , गंभीर हालत में अस्पातल में भर्ती , आरोपी फरार

Connect With Us : Twitter Facebook