लव मैरिज के बाद झगड़ा, पत्नी का संदिग्ध फोटो वायरल: Love Marriage

0
445
Love Marriage
Love Marriage

आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
Love Marriage: लव मैरिज के तीन महीने बाद ही घरेलू विवाद ने ऐसा रूप लिया कि पति ने अपनी ही पत्नी का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू कर दिया। पता लगने पर युवती ने पुलिस को शिकायत दी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती की मां के बयान पर भामियां कला के रहने वाले मोहम्मद राज के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Read Also : चिकित्सा के बाद दिव्यांग कन्याओ का पूजन: Worship Of Disabled Girls

युवती के अनुसार मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ है, उसका आरोप है कि उसने कभी युवक से शादी नहीं की। उनका आरोप है कि पुलिस इस मामले में उनकी कोई भी सुनवाई नहीं कर रही है, जब कि युवक व उसके साथियों ने उनके घर पर भी हमला किया है। युवती की मां ने बताया कि उसकी बेटी ने उक्त आरोपी के साथ लवमैरिज की थी , लेकिन तीन महीने के बाद ही उसकी बेटी वापस आ गई।

पति पहले था राज फिर हो गया मोहम्मद राज (Love Marriage)

उसकी बेटी ने बताया कि पहले उक्त आरोपी ने उसे अपना नाम राज बताया और बाद में उसे पता चला कि वह मोहम्मद राज है। जब उसने विरोध करना शुरू किया तो उक्त आरोपी ने उसको परेशान करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। इस पर उसने पिता को सूचित किया और वह उसके घर से वापस आ गई, लेकिन उसके बाद आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करनी शुरू कर दी। जांच अधिकारी का कहना है कि मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है।

Read Also : स्वावलंबन की ओर बढ़ रहा एकीकृत बागवानी विकास केंद्र सुंदरह: Horticulture Development Center

Read Also : झूठे मामलों में फंसाकर धोखाधड़ी करने के आरोप में इंस्पेक्टर समेत 6 गिरफ्तार:6 Aarrested Including Inspector

Connect With Us : Twitter Facebook