Louvas University: लुवास यूनिवर्सिटी द्वारा ग्राम सिलारपुर में आयोजित किया गया बाह्य परजीवीओं यूनिटी लेवल मेला

0
256
पशुपालकों को बाहरी परजीवियों से होने वाले नुकसान से बचाव के ऊपाय बताते विशेषज्ञ।
पशुपालकों को बाहरी परजीवियों से होने वाले नुकसान से बचाव के ऊपाय बताते विशेषज्ञ।

Aaj Samaj (आज समाज),Louvas University,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
लुवास यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद वर्मा के निर्देशानुसार एवं डॉ. मनोज रोज के दिशा निर्देश से ग्राम सिलारपुर में बाहरी परजीवियों के बचाव हेतु यूनिट लेवल मेला का आयोजन किया गया ।

यह कैंप विस्तार शिक्षा निदेशालय एवं पशुरोग जांच प्रोयोगशाला, रेवाड़ी रोड़, नारनौल के डॉ. देवेंद्र सिंह व डॉ. ज्योति शुंथवाल द्वारा गांव सिलारपुर के पशुचिकित्सक डॉ. रविकांत सोनी के सहयोग से किया गया ।

पशुपालकों को बताए बाहरी परजीवियों से होने वाले नुकसान से बचाव के ऊपाय

इस शिविर में पशुपालकों को बाहरी परजीवियों से होने वाले संभावित नुकसान के बारे में अवगत करवाया गया। साथ ही पशुपालकों को बाहरी परजीवियों के बचाव के ऊपाय जैसे की साफ सफाई, पशुओं में नियमित तौर पर खरहरा मरना, पशु शेड में दीवारों की लिपाई आदि से दरारों रहित रखना इत्यादि के बारे में बताया गया। साथ ही पशुपालकों को बाह्य परजीवी नाशक दवाओं के सही इस्तेमाल को समझाने हेतु पशुपालकों के समक्ष वैज्ञानिकों की निगरानी में पशुओं व पशु शेड पर दवाई का छिड़काव करके सही तरीके का उपयोग डेमो के रूप में दर्शाया गया।

डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस मौसम में पशुओं में जैसे गाय, भैंस, ऊंट इत्यादि में चीचड़ो की समस्या बहुत आम रहती है जिसके लिए पशुपालकों को जागरूक करना अति आवश्यक हैं। गौरतलब हैं लुवास यूनिवर्सिटी द्वारा ऐसे कार्यक्रम पशुपालकों को जागरूक करने हेतु किए जाते हैं। इसके साथ ही डॉ. देवेंद्र सिंह ने पशुपालकों को बाहरी परजीवी से बचाव हेतु साफ सफाई के साथ-साथ हर्बल व स्वदेशी तरीके जैसे नीम के पत्तो व तेल का प्रयोग, महुआ का उपयोग आदि के बारे में जानकारी दी। डॉ. ज्योति शुंथवाल वैज्ञानिक ने पशुपालकों को बाह्य परजीवियों से बचाव हेतु पशु आवास में साफ सफाई रखने, दीवार की दरारों को भरने, बाड़े की मिट्टी को बदलने आदि के बारे में जानकारी दी।

पशुओं में परिजीवी नाशक दवाओं के सही उपयोग के बारे में पशुपालकों को जागरूक किया गया । पशुपालकों को बताया गया की बिना परामर्श के ऐसी दवाओं का उपयोग न करें और स्प्रे करते समय सावधानी बरतें। सभी पशुओं के एक साथ स्प्रे करें, साफ सफाई रखें, शेड को लिपाई से दरारों रहित रखें आदि वैज्ञानिक सिफारिशों को बताया गया ।

यह भी पढ़ें :Aaj Ka Rashifal 24 May 2023: इन राशि वालों को आज मिल सकती है कोई गुड न्यूज, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Mango Shake Recipe: बच्चों को दूध पीना अच्छा नही लगता तो बच्चों के लिए बनाये मैंगो शेक

Connect With Us: Twitter Facebook