Himachal News (आज समाज)शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में बारिश से हुए हादसे पर दुःख जताते हुए लापता लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना की। बारिश की वजह से जन-धन की हानि की सूचनाएं प्रदेश भर से मिल रही हैं। पचास से ज़्यादा लोगों के लापता होने की और बाढ़ की चपेट में आने से बहुत से घरों को नुक़सान पहुंचा है।
उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में भारतीय जनता पार्टी सरकार के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से बात कर हर सहयोग देने की बात कही है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी बात कर उन्हें हिमाचल के वर्तमान हालात के बारे में बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों से राहत और बचाव कार्य में सरकार का पूर्ण पर सहयोग देने का आह्वान किया।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…