Los Angeles Wildfires, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया (California) प्रांत स्थित लॉस एंजिलिस (Los Angeles) के जंगलों में मंगलवार से लगी भीषण आग के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से छह ईटन फायर में और पांच पैलिसेड्स फायर में मारे गए हैं। कुल मृतकों में से पांच लोग शहर के पूर्वी छोर के पास स्थित अल्ताडेना के एक तंग-बंधे हुए इलाके के निवासी थे। एंजिलिस नेशनल फॉरेस्ट की सीमा पर स्थित यह इलाका ऐसे परिवारों का घर है जो पीढ़ियों से यहां रह रहे थे।
बढ़ सकती है मौतों की संख्या
लॉस एंजिलिस की आग के कारण हजारों घर तबाह हो चुके हैं। साथ ही कई अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान हो चूका है। लॉस एंजिलिस शहर के उत्तर में घनी आबादी वाले 25 मील (40 किलोमीटर) क्षेत्र में आग ने 12,000 से ज्यादा घरों और संरचनाओं को अपनी चपेट में ले लिया है। अधिकारियों ने बताया है कि अभी कई आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। पूरी तरह आग पर नियंत्रण के बाद कर्मचारी खंडहरों में सर्च अभियान चलाएंगे जिस दौरान मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
आग ने कई लोगों को सदमे में डाला
आग ने कई लोगों को सदमे में डाल दिया है, क्योंकि उन्होंने प्रचंड आग से हुई भयानक तबाही को प्रत्यक्ष रूप से देखा है। लॉस एंजिलिस के आसपास के इलाकों में आग लगने के चार दिन बाद निवासी अपने बचे हुए इलाकों में लौट रहे हैं, जो अभी भी विनाशकारी आग से सुलग रहे हैं। अभी भी नई आग लगने का खतरा बना हुआ है। दमकल विभाग की टीमें जैसे-जैसे आग की लपटों से जूझती रहते हैं, वैसे-वैसे तेज हवाएं चलती हैं जिसकी वजह से आपदा का पैमाना और बढ़ जाता है।
राष्ट्रपति बाइडेन ने अधिकारियों के साथ की बैठक
राष्ट्रपति बाइडेन ने आग पर संघीय सरकार की प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पिछले कल पत्रकारों के साथ बातचीत में कि दुर्भाग्य से हमें इस मामले में बहुत अनुभव है। हमारे प्रशासन के पिछले चार वर्षों से जलवायु परिवर्तन वास्तविक रहा है। हमने इसके विनाशकारी प्रभाव देखे हैं।
ये भी पढ़ें : Los Angeles Wildfires: हॉलीवुड तक पहुंची लॉस एंजिलिस के जंगलों की आग, अरबों डॉलर का नुकसान, 5 लोगों की मौत