Los Angeles Wildfires: हॉलीवुड तक पहुंची लॉस एंजिलिस के जंगलों की आग, अरबों डॉलर का नुकसान, 5 लोगों की मौत

0
78
Los Angeles Wildfires: हॉलीवुड तक पहुंची लॉस एंजिलिस के जंगलों की आग, अरबों डॉलर का नुकसान
Los Angeles Wildfires: हॉलीवुड तक पहुंची लॉस एंजिलिस के जंगलों की आग, अरबों डॉलर का नुकसान
  • 1900 से ज्यादा बिल्डिंग खाक
  • 50 बिलियन डॉलर का नुकसान
  • हॉलीवुड सितारों के बंगले खाक

Los Angeles Wildfires Updates, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका में लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी भीषण आग लगातार बढ़ती जा रही है और यह हॉलीवुड तक पहुंच गई है। मंगलवार को आग लगी थी और अब तक इसके कारण अरबों डॉलर का नुकसान हो चुका है। बताया जा रहा है कि भीषण आग के कारण 1900 से ज्यादा बिल्डिंग पूरी तरह खाक हो गई हैं।

ये भी पढ़ें : HMPV Updates: आज एक केस उत्तर प्रदेश, एक गुजरात में मिला, कुल संख्या 11

5000 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित

करीब 5000 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित होने से लगभग 30 हजार मकानों को नुकसान पहुंचा है। कम से कम अब तक 5 लोगों के इसमें मारे जाने की जानकारी सामने आई है। लॉस एंजिलिस कैलिफोर्निया राज्य में आता है और बताया गया है कि शहर के पैलिसेडेस इलाके में कई हॉलीवुड सितारों के बंगले भी जलकर खाक हो गए हैं। कई सितारों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। बताया गया है कि मैंडी मूर, पेरिस हिल्टन, एश्टन कुचर और स्टीवन स्पिलबर्ग सहित कई सेलिब्रिटीज के घर जल गए हैं।

इतिहास की सबसे भयानक आग

दमकल विभाग की गाड़ियां और हेलिकॉप्टर भी लगातार आग बुझाने में जुटे हैं। लेकिन अब पानी की कमी हो गई है। बताया गया है कि भीषण आग के कारण अब तक लॉस एंजिलिस को 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। आग को इतिहास की सबसे भयानक बताया गया है।

वीडियोज में देखे जा रहे जलते मकान

बताया गया है कि सूर्यास्त के समय दो सबसे खतरनाक आग लगने की घटना हुई। मंगलवार के बाद एक नई आग बुधवार को लॉस एंजिलिस के हॉलीवुड हिल्स क्षेत्र में लगी। एहतियातन और भी ज्यादा लोगों को वहां से सुरक्षित जगह ले जाना पड़ा। कई वीडियो में जलते मकान देखे जा सकते हैं। चौतरफा धुआं ही धुआं देखने को मिल रहा है।

हवाएं व जलवायु परिवर्तन आग का बड़ा कारण

रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को मौसम विभाग ने जैसे ही लॉस एंजिलिस में अत्यधिक हवाएं चलने व शुष्क परिस्थितियों का अलर्ट जारी किया, उसके कुछ ही घंटों बाद शहर के विभिन्न इलाकों में तेजी से आग फैल गई। इतनी जल्दी आग फैलने की वजह तेज हवाएं मानी जा रही हैं। जलवायु परिवर्तन भी इसका बड़ा कारण बताया जा रहा है। वैज्ञानिक इस आग को पूरे साल के लिए बड़ा खतरा बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  Weather Updates: हरियाणा, पंजाब व यूपी सहित कई जगह बारिश व कोहरे का अलर्ट