नवांशहर:

Lord’s Supper organized At International Fellowship: इंटरनैशनल फैलोशिप चर्च में रविवार को प्रभु प्रार्थना व प्रभु भोज का आयोजन किया गया ।चर्च के पादरी फादर विलियम भट्टी ने असहाय लोगों के लिए प्रभु से प्रार्थना की । इसके अलावा लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रभु यीशु मसीह के जीवन फलसफे को सुनाया गया । रोटरी कलब बंगा आस्था के प्रधान दलजीत सैनी व उनकी पत्नी राजविंद्र को सैनी परिवार की ओर से प्रभु भोज का आयोजन करवाया गया ।

Read Also: राष्ट्रीय स्वयंसेवक योजना शिविर के पांचवें दिन फर्स्ट एड ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन: Organized First Aid Training Camp

लंगर का प्रसाद ग्रहण करते हुए संगत (Lord’s Supper organized At International Fellowship)

Lord’s Supper organized At International Fellowship

इस मौके पर बोलते हुए रोटरी क्लब के प्रधान दलजीत सैनी ने जून 2023 तक इंटरनैशनल फैलोशिप चर्च में हर रविवार प्रभुभोज करवाने का वादा किया। इस मौके पर चर्च के पादरी विलियम की ओर से राजविंद्र कौर सैनी पर वार का आभार जताया गया ।प्रभु भोज में लगभग 250 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।इस मौके पर बीपी बेदी ,कलवंत राज बब्बर , सर्बजीत सिंह कहमा डॉ अमनिंदर बब्बर , परमजीत कौर, राजविंद्र कौर बलविन्द्र कौर ,ने लंगर सेवा की । बंगा के इंटरनेशनल फैलोशिप चर्च में लंगर का प्रसाद ग्रहण करते हुए संगत

Read Also: जीव परमात्मा का अंश, इसलिए जीव के अंदर अपार शक्ति : हिमंजय महाराज: Himanjay ji Maharaj From Vrindavan

Read Also:  दिव्यांग तैराकों का जोश और जूनून देख तालियों में गूंज उठा तरणताल: 21st National Championship

Connect With Us : Twitter