Lord Shri Vishwakarma Puja Day : जिला भर में भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस महोत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया

0
171
Lord Shri Vishwakarma Puja Day
मुख्य अतिथि हरपाल ढांडा को सम्मानित करते हुए आयोजक।

Aaj Samaj (आज समाज),Lord Shri Vishwakarma Puja Day,पानीपत : जिला भर में मंगलवार को भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस महोत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। जगह-जगह भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना कर भंडारे लगाए गए। जिसमें प्रात: हवन यज्ञ करने के बाद भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई तत्पश्चात लंगर का आयोजन किया। वहीं आज गोहाना रोड स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में पंडित नेतराम कौशिक द्वारा हवन यज्ञ कराया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं पार्षद विजय जैन रहे। जबकि अध्यक्षता सभा के प्रधान रघुवीर धीमान ने की। वहीं विशिष्ठ अतिथि सुरेश कुमार जांगड़ा रहे। सभा के पदाधिकारियों ने अतिथियों का फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। मुख्यअतिथि विजय जैन ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि का निर्माण किया है। आज उन्हीं की बदौलत हम उद्योग जगत में आगे बढ़ रहे हैं। जबसे उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना  शुरू की है तब से उनके कारोबार में अपार वृद्धि हुई है। सुरेश कुमार जांगड़ा द्वारा लंगर व्यवस्था में सहयोग देने पर विशेष रूप से सम्मान किया गया। मुख्य यज्ञमान रहे सुरेश जांगड़ा व धीरज धीमान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर संरक्षक विनोद पांचाल, रोशन लाल धीमान, डा.राजकुमार जांगड़ा, प्रधान रघुबीर धीमान, रमेश धीमान, राजकुमार पांचाल माजरी, रामकरण जांगड़ा, जगदीश जांगड़ा, अनिल धीमान एडवोकेट, सुभाष जांगड़ा, अंतू राम धीमान, परमानंद धीमान, रामपाल जांगड़ा, दिनेश धीमान, अजय जांगड़ा, राजेन्द्र भण्डारी, भीम सिंह धीमान, धर्मसिंह धीमान,सतबीर जांगड़ा, अमित धीमान, पालेराम धीमान, संजय धीमान, सोमनाथ धीमान, ओमकार पांचाल व कृष्ण बबैल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा ने मनाया श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस

नूरवाला की हरि सिंह कॉलोनी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा द्वारा श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस पर हवन यज्ञ किया गया। श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव में प्रात:हवन यज्ञ पंडित हेमंत शुक्ला ने किया। जिसमें मुख्य यजमान ऋषिपाल पांचाल सपत्नीक रहे। जबकि मुख्य अतिथि विधायक महीपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा रहे। अतिथियों का यहां पहुंचने पर आयोजकों द्वारा जहां फूल मालाओं से स्वागत किया गया वहीं स्मृति चिन्ह  देकर सम्मानित भी किया गया। यहां पर बोलते हुए मुख्य अतिथि हरपाल ढांडा ने कहा कि तरक्की उन्नति के दाता भगवान श्री विश्वकर्मा जी हैं। आज उन्हीं की बदौलत हमारा समाज देश में तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी  समाज शिक्षा की सीढ़ी पर चढक़र ही आगे बढ़ सकता है इसलिए बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिलवाएं।

 

प्रसिद्ध टीवी कलाकार मनोज पांचाल ने बाबा श्री विश्वकर्मा जी पर अपनी विशेष प्रस्तुति दी

सभा के प्रधान ईश्म पांचाल, तेलू राम पांचाल, चेयरमैन विनोद पांचाल, संस्थापक सतपाल पांचाल बालू, राजकुमार माजरी, डा.इंद्रपाल, जितेंद्र पटवा, सुभाष बिराल, रविन्द्र मंडावर, जयपाल मंडावर, सचिन, अंकुर, भूपेन्द्र पांचाल, बिजेन्द्र पांचाल, राजपाल पांचाल, मौजी पांचाल, नीरज पांचाल, शिव कुमार, सत्येंद्र, रत्न जेहरा, मोहन लाल, सुमित, सुंदर पांचाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वहीं प्रसिद्ध टीवी कलाकार मनोज पांचाल ने बाबा श्री विश्वकर्मा जी पर अपनी विशेष प्रस्तुति दी। इस अवसर पर समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बनारसी दास बावा, प्रेम तोमर, डा.रफल कश्यप, विक्रम चौहान, जेई बिल्लू, जयभगवान बबैल, विनय कुमार, रामकुमार शर्मा, पूर्व सरपंच जयसिंह सैनी, बंसीलाल शर्मा, हेंमत शर्मा, अनिल शर्मा, अमन शर्मा एवं पुजारी हेमंत शुक्ला को सम्मानित किया गया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook