• पहले रामजन्म भूमि आंदोलन और अब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में रहेगा करनाल का योगदान

Aaj Samaj (आज समाज), Lord Shri Ram’s Ayodhya, करनाल,11 जनवरी, इशिका ठाकुर
पहले रामजन्म भूमि आंदोलन और अब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में रहेगा करनाल का योगदान । करनाल में बनाई जा रही स्वदेशी लडियो से सजेगी भगवान श्री राम की अयोध्या । सेवा भारती में महिलाओं द्वारा बनाई जा रही हजारों लडिया जायेगी अयोध्या ।

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देशवासी एक बार फिर दिवाली मनाएंगे। अयोध्या में होने वाले इस भव्य ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन के लिए जहा पूरे देश में तैयारी चल रही है वही करनाल भी श्री राम चंद के आगमन की तैयारी से अछूता नहीं है । करनाल की सेवा भारती संस्था को अयोध्या में सजावट की सेवा मिली है । यहां से हजारों की संख्या में स्वदेशी लडिया बना कर भेजी जा रही है जिनसे भगवान की नगरी और मंदिर की सजावट होगी ।

लड़िया बनाने का काम कर रही महिला ममता ने कहा कि अब महिलाएं आत्मनिर्भर हो गई हैं । उसी कड़ी में वह भी आत्मनिर्भर होकर लड़िया बनाने का काम कर रही हैं। वह करीब 100 महिलाएं हैं , जो इससे जुड़ी हुई हैं । शहर से लेकर गांव की महिलाएं इस अभियान में उनके साथ जुड़ी हुई है । लडिया बनाने में जुटी महिलाओं में उत्साह के साथ खुशी भी है कि वे रामकाज कर रही है और उनकी बनाई हुई लडिया अयोध्या को जगमग करेगी । इस आयोजन के लिए विशेष रूप से तिरंगा लड़ी बनाई गई है ।

वही एक अन्य दूसरी महिला ममता ने बताया कि उनके भगवान राम का मंदिर 22 जनवरी को बनकर तैयार हो रहा है जिसके लिए वह लड़िया बनाने का काम कर रही हैं। इतने बड़े उत्सव में वह भी अपनी एक छोटी सी भूमिका निभा रहे हैं और उनकी बनाई हुई लड़िया से राम मंदिर और अयोध्या जगमगा उठेगा। जिसके चलते उनमें काफी खुशी देखने को मिल रही है। दिवाली के समय पर उन्होंने करीब 50 हजार लड़िया तैयार की थी जो 100% स्वदेशी हैं। उनकी गुणवत्ता ऐसी है कि काफी वर्षों तक भी खराब नहीं होती, अगर खराब होती है तो आसानी से उसकी रिपेयर की जा सकती है।

रामजन्म भूमि आंदोलन से जुड़े ओमप्रकाश अत्रेजा ने बताया कि करनाल के रामभक्तो ने पहले भी योगदान दिया था और अब सजावट में अपनी सेवा देंगे जो कि बहुत खुशी की बात है । उन्होंने कहा कि जब राम मंदिर और मस्जिद का विबाद चल रहा था उस समय भी वह मौके पर मौजूद थे और उस लड़ाई से अब तक वह राम मंदिर के साथ जुड़े हुए हैं । इतनी लंबी लड़ाई के बाद अब उनका सपना साकार हुआ है और वहां पर राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है।

सेवा भारती के प्रबंधक रामहेर ने कहा कि अयोध्या की तरफ से हमें लड़िया बनाने का काम मिला है जिसको महिलाएं कर रहे हैं। यह महिलाएं बिना पैसों के ही अपना समय निकालकर लड़िया बनाने का काम कर रही हैं और इसमें अपने सनातन धर्म के लोग अपनी अहम भूमिका निभाते हुए वह अपना काम कर रहे हैं ताकि अयोध्या को जगमगाने के लिए यहां करनाल से लड़ियां भेजी जाएगी और यहां से हजारों की संख्या में लड़ियां अयोध्या जाएंगे जिसको बनाने के लिए काम चल रहा है और महिलाओं सहित पूरे सेवा भारती के सदस्यों में काफी खुशी का माहौल है ताकि उनके करनाल का एक छोटा सा योगदान राम मंदिर में होगा ।

यह भी पढ़ें  : Suicide Case : यमुना नहर में कूदकर मां बेटी ने की आत्म हत्या, गोताखोर नहर में कर रहे शवों की तलाश

यह भी पढ़ें  : National Youth Day : समर्थ युवा सशक्त भारत से बनेंगे विश्वशक्ति : यतेंद्र राव

Connect With Us: Twitter Facebook