Aaj Samaj (आज समाज), Lord Shri Ram in Ayodhya , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सनातन धर्म के लिए गौरव का क्षण है । इस अवसर को हमें पर्व के रूप में मनाकर अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। घरो को सजाने व जगमगाने का निमंत्रण देते हुए ये बातें नपा उपप्रधान मंजु कौशिक ओर उनकी टीम ने कही।

बता दे कि 22 जनवरी के दिन नगर के घर-घर व हर धार्मिक स्थल को साफ सुथरा कर जगमगाने के लिए मंजू कौशिक के साथ दर्जनों महिलाओं ने अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया। विशेषकर महिलाओं का आह्वान किया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा अवसर को दीपावली के पर्व से भी बढ़कर मनाएं। उन्होंने बताया कि राम हमारी आस्था के साथ-साथ हमारे संस्कारों के भी स्तोत्र है।

इस अभियान को जन जन तक पहुंचाना हम सबका प्रमुख कर्तव्य है। इस अभियान के तहत रविवार को मंजू कौशिक के नेतृत्व में आमजन को अभिमंत्रित अंक्षत व निमंत्रण पत्र देकर जागरूक किया गया। इस अभियान में उनके साथ राजबाला यादव, निर्मला कौशिक, इन्दु शर्मा, ममता शर्मा, आशा, ज्योति शर्मा, शकुन्तला शर्मा सहित अनेक महिलाएं शामिल थी।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 15 Jan 2024 : आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा,पढ़ें राशिफल

यह भी पढ़ें  : NIRF Ranking Framework 2024 : एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए हकेवि ने किया आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook