आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सोमवार को पचरंगा बाजार स्थित पूर्व यान घाटी पचरंगा बाजार स्वयंभू हनुमान मंदिर के प्रांगण में चावला परिवार द्वारा भगवान शिव का रुद्राभिषेक पंडित देव नारायण उपाध्याय (ज्योतिषाचार्य) के सानिध्य में किया गया।
पंडित देव नारायण उपाध्याय (ज्योतिषाचार्य) ने बताया कि रुद्राभिषेक का अर्थ यह है कि भगवान रुद्र का अभिषेक यानी कि शिवलिंग पर रुद्र के मंत्रों का उच्चारण करते हुए अभिषेक करना।

 

 

Lord Shiva is pleased with Rudrabhishek: Pandit Dev Narayan Upadhyay

अभिषेक के कई रूप व प्रकार होते हैं

मौजूदा वक्त में अभिषेक रुद्राभिषेक के रूप में ही विश्रुत है। अभिषेक के कई रूप व प्रकार होते हैं। श्रेष्ठ ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक करवाना शिवजी को प्रसन्न करने का सबसे श्रेष्ठ तरीका है। इस मौके पर गुलशन चावला, सिम्मी चावला,  ईशान, आस्था, राजकुमार, सीमा, नमन, रुचिका आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। रुद्राभिषेक के बाद सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गई।