भगवान शालिग्राम एवं तुलसी विवाह बड़े ही भव्य रूप से मनाया 

0
223
Lord Shaligram and Tulsi marriage celebrated in a grand manner
Lord Shaligram and Tulsi marriage celebrated in a grand manner
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : श्री राधा रमण मंदिर विराटनगर में देवउठनी एकादशी के पवित्र अवसर पर भगवान शालिग्राम एवं तुलसी विवाह बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया। मंदिर के प्रधान विपिन चुघ ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे भगवान शालिग्राम की बारात मंदिर से निकलकर  शांति नगर विराटनगर संकीर्तन करते हुए पुनः मंदिर में पहुंचीं बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया। मंदिर में पंडित मदन मोहन व्यास जी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न करवाया। विवाह के उपरांत लंगर प्रसाद की उत्तम व्यवस्था मंदिर में की गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्य जुगल कंसल, राजीव कंसल, महेश भाटिया, जॉनी, विकी अरोड़ा, हरीश कोचर, गुलशन अरोड़ा, राहुल मनचंदा, जय सिंह, निर्मला दिलौरी, कपिल गुप्ता, गुलशन बरेजा, नरेश टेहरी, सुदेश कंसल और सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

 

यह भी पढ़ें  : Jan Shiksha Adhikar Manch कैथल का धरना 423 वें दिन भी रहा जारी

यह भी पढ़ें  : Devuthani Ekadashi : श्री विष्णु भगवान मन्दिर में महिलाओं ने तुलसी की पूजा कर मनाई देवउठनी एकादशी

Connect With Us: Twitter Facebook