Lord Paul will donate £ 1 million for redevelopment of ‘London Zoo’: ‘लंदन जू’ के पुनर्विकास के लिए 10 लाख पाउंड दान देंगे लॉर्ड पॉल

0
307

लंदन। भारतीय मूल के शीर्ष ब्रिटिश उद्योगपति एवं सांसद लॉर्ड स्वराज पॉल ने ‘लंदन जू’ की एक नयी विशाल परियोजना के लिए 10 लाख पाउंड दान देने का ऐलान किया है। इस परियोजना के तहत उनके दिवंगत बेटे की याद में ‘अंगद पॉल अफ्रीकन रिजर्व’ का निर्माण किया जाएगा। ‘कैपरो’ समूह के प्रमुख ने कहा कि इस राशि का इस्तेमाल चिड़ियाघर और उसके आसपास के क्षेत्र के पुनर्विकास के लिए किया जाएगा। ‘लंदन जू’ में रविवार को आयोजित वार्षिक बैठक के दौरान लॉर्ड पॉल ने कहा, ‘‘ मैंने चिड़ियाघर को उसकी अगली भव्य परियोजना के लिए 10 लाख पाउंड दान देने का फैसला किया है जिसे ‘अंगद पॉल अफ्रीकन रिजर्व’ कहा जाएगा।’’