मनोज वर्मा, कैथल:
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगें मुख्यातिथि
आगामी 11 दिसंबर को करनाल में भगवान परशुराम महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह रा’य स्तरीय होगा। जिसमें पूरे हरियाणा से ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य वर्गों के लोग भी शामिल होंगे। मु यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मु य अतिथि होंगे और ब्राह्मण समाज को कई सौगात देंगे। य़ह बात समारोह का न्यौता देने करनाल से आए भगवान परशुराम महाकुंभ आयोजन समिति के समन्वयक शीशपाल राणा व पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के उप महाधिवक्ता राहुल मोहन ने कही। उन्होंने बताया कि महाकुंभ का न्यौता देने के लिए मीटिंगों का दौर जारी है। घर-घर जाकर भी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईबीपीजी आरक्षण के तहत 8 हजार 800 ब‘चों को ’वाइन करवाया जा चुका है, इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।
विशाल आयोजन को लेकर लोगों में भारी उत्साह
बाकी करीब &40 बच्चों को जल्द से जल्द ’वाइन करवाया जाए। भाई मति दास सति दास के नाम पर चौक का नामकरण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि रोहतक में पहरावर गांव स्थित गौड़ ब्राह्मण संस्था की जमीन ब्राह्मणों को हर हाल में मिलेगी, ऐसी हमारी उम्मीद है। सीएम की नीयत पर कोई संदेह नहीं है। यकीन है कि समेलन में करनाल में ब्राह्मण धर्मशाला के लिए सीएम जमीन देने की घोषणा करेंगे। इस विशाल आयोजन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। महाकुंभ इतिहास रचते हुए समाज को नई दिशा देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने पूरी सृष्टि को नई दिशा देने का काम किया।
ये भी पढ़े: मतगणना केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू