महेंद्रगढ़ में पहुंची भगवान परशुराम कुंडा आमंत्रण यात्रा

0
305
Lord Parshuram Kunda Invitation Tour reached Mahendragarh
Lord Parshuram Kunda Invitation Tour reached Mahendragarh
  • अरुणाचल प्रदेश में भगवान परशुराम की विशाल प्रतिमा लगाने के उपलक्ष में निकाली जा रही है यात्रा
    नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
    महेंद्रगढ़ में रविवार को भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा पहुंची, यात्रा का हुड्डा पार्क में सर्व समाज की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। यात्रा हुड्डा पार्क से चलकर सबसे पहले राव तुलाराम चौक पर, राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ब्रह्मदेव चौक, सब्जी मंडी रोड, भगवान परशुराम चौक से होते हुए भगवान परशुराम भवन पर पहुंची। यात्रा में 251 महिलाएं अपने सर पर कलश लेकर बैंड बाजे व डीजे के साथ नाचती गाती हुई साथ चल रही थी। शहर में सभी समाजों के द्वारा 21 तोरण द्वार लगाए गए।

क्षेत्र के लोगों ने किया यात्रा का भव्य स्वागत

Lord Parshuram Kunda Invitation Tour reached Mahendragarh
Lord Parshuram Kunda Invitation Tour reached Mahendragarh

विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव तथा कार्यक्रम संयोजक अमित भारद्वाज ने बताया कि देश भर में चल रही विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित भगवान परशुराम कुंडा निमंत्रण यात्रा का हुड्डा पार्क से दीप प्रज्वलित कर तथा पूजा अर्चना कर सर्व समाज द्वारा शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। इस यात्रा के स्वागत के लिए विभिन्न समाज द्वारा तथा सभी सामाजिक संगठनों द्वारा पूरे शहर में तोरण द्वार लगाए गए तथा सर्व समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान परशुराम के प्रति अपनी आस्था और अपने विश्वास को दिखाया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विप्र फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक प्रो. रामबिलास शर्मा ने यात्रा का महेंद्रगढ़ पहुंचने पर स्वागत किया । उन्होंने कहा भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार थे।

यह यात्रा अरुणाचल प्रदेश के लोहित नदी के तट पर भगवान परशुराम की अष्टधातु की 51 फुट की प्रतिमा लगाने के उपलक्ष में भ्रमण कर रही है। जिसका शिलान्यास भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने किया था तथा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय लिया गया है। मई के अंत तक वहां पर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें :पहली धुंध का कहर, नेशनल हाईवे-44 आपस में भिड़े करीब 30 वाहन

ये भी पढ़ें :हर रोज बूथो पर हो रही हैं 15 बैठकें : शिक्षा मंत्री

ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook