- भगवान परशुराम जयंती पर करनाल में 5 मई को आयोजित होगा कार्यक्रम:-कार्तिकेय शर्मा
Aaj Samaj (आज समाज), Former Union Minister Vinod Sharma,करनाल,इशिका ठाकुर : 5 मई को करनाल में होगा प्रदेश स्तरीय भगवान परशुराम जयंती पर महासम्मेलन, सभी पार्टियों के नेता दिखेंगे एक मंच पर
भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर आगामी 5 मई को करनाल में होगा प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन । पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा और सांसद कार्तिकेय शर्मा ने महासम्मेलन की तैयारी को लेकर किया करनाल का दौरा । प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में लोग होंगे महासम्मेलन में शामिल ।
सभी पार्टियों के ब्राह्मण समाज के नेता एक मंच पर दिखाई देंगे
हरियाणा के ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान परशुराम का जयंती समारोह करनाल में धूमधाम से मनाया जायेगा । इस महासम्मेलन के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है । ब्राह्मण समाज के द्वारा इस माह सम्मेलन को लेकर पूरे हरियाणा के ब्राह्मण समाज को आमंत्रित किया गया है तो वहीं जितने भी ब्राह्मण समाज के नेता विधायक मंत्री है चाहे वह किसी भी पार्टी से हो उनको भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है जिसके सभी पार्टियों के ब्राह्मण समाज के नेता एक मंच पर दिखाई देंगे।
सांसद कार्तिकेय शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा अपने समर्थको के साथ सेक्टर 12 के हुड्डा ग्राउंड और करनाल की पुरानी सब्जी मंडी पहुंचे और महासम्मेलन के आयोजन स्थल को लेकर विचार विमर्श किया । समाज के प्रबुद्ध लोगो से चर्चा के उपरांत पुरानी सब्जी मंडी को आयोजन स्थल चिन्हित किया गया ।
परशुराम महासम्मेलन के बारे जानकारी देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा सभी से विचार विमर्श करने के बाद ये तय हुआ है कि प्रदेश में भगवान परशुराम के जन्म उत्सव पर बड़ा आयोजन किया जाए ।
इस समरोह में पूरे हरियाणा से सभी जिलों से सभी वर्गो के लोग आएंगे। सभी को निमंत्रण भी है और स्वागत भी है । उन्होंने कहा कि यह किसी एक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है यह भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर एक सम्मेलन किया जा रहा है जिसमें हरियाणा ही नहीं दूसरे राज्यों के ब्राह्मण समाज के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. किसी एक पार्टी का कार्यक्रम नहीं यह ब्राह्मण समाज का कार्यक्रम है इसलिए इसमें प्रत्येक ब्राह्मण नेता को आमंत्रित किया जाएगा चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखता हो.
भारतीय जनता पार्टी करेंगे जीत हासिल और तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे: सांसद कार्तिकेय शर्मा
करनाल पहुंचे सांसद कार्तिकेय शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनायेगे और देश को सशक्त प्रधानमंत्री की जरूरत है। वही जब उनसे सवाल किया गया कि कांग्रेस पार्टी ने अभी उम्मीदवार नहीं उतारे हैं इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा उनका भी पार्टी में मंथन चल रहा होगा और जैसे ही उनको ठीक लगेगा वह घोषणा कर देंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की नीतियों को पूरे देश में सराहना मिल रही है जिसके चलते आने वाले समय में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेंगे और तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.
उन्होंने कहा कि चुनाव में लोगो के हित के मुद्दो को चर्चा होनी चाहिए और जनता से जुड़े हुए मुद्दो को प्रथामिकता देनी चाहिए । पांच साल बाद लोग देखते है कि जिन्हे वोट दिया था उन्होंने कितना काम उनके लिए किया। कार्तिकेय ने कहा कि लोकसभा चुनावो में केंद्र सरकार द्वारा करवाया गया डिवेलपमेंट सबसे बड़ा मुद्दा है।
सांसद ने कहा कि ईवीएम का विषय नहीं देश में कई चुनाव ईवीएम से हों चुके है । विपक्षी पार्टी जब चुनाव जीतती है तब ईवीएम पर सवाल नही उठाती । वीवीपेट पर भी फैसला आ चुका है । उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हमारा देश है सभी को अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए ।
- Awareness Against Drugs: पुलिस ने किया आरपीएस स्कूल के विद्यार्थियों को नशे के विरूद्ध जागरूक, पॉक्सो एक्ट के विषय में भी दी जानकारी
- Agriculture Department Karnal: अगर कोई किसान भाई समय से पहले करता है धान की रोपाई तो कृषि विभाग द्वारा लगाया जाएगा जुर्माना
Connect With Us : Twitter Facebook