ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ में भगवान परशुराम जयंती पर होगा हवन यज्ञ Lord Parshuram Jayanti By Brahmin Assembly

0
382
Lord Parshuram Jayanti By Brahmin Assembly
Lord Parshuram Jayanti By Brahmin Assembly

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Lord Parshuram Jayanti By Brahmin Assembly : ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ की बैठक परशुराम भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य ने की। बैठक की कार्रवाई के बारे में बताते हुए प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य ने बताया कि आगामी तीन मई को अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ में हवन- यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

Read Also: आने वाली पंजाबी फिल्म ‘माँ’ को बनाने के पीछे की कहानी Punjabi Film ‘Maa’

आगामी कार्यक्रम की तय की जाएगी रूपरेखा (Lord Parshuram Jayanti By Brahmin Assembly)

हवन यज्ञ का मुख्य उद्देश्य सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय रहेगा। इलाके के सभी ब्राह्मण बंधु इस हवन यज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित हैं । इसी दिन भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाने के लिए आगामी कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया जाएगा और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी। हवन-यज्ञ में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। हवन के बाद प्रसाद वितरण होगा।

इस मौके पर इन सभी ने रखें अपने विचार (Lord Parshuram Jayanti By Brahmin Assembly)

इस मौके पर प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य, उप प्रधान सतीश लाटा, सचिव मनोज गौतम, कोषाध्यक्ष सज्जन शर्मा, संतलाल शर्मा झगड़ोंली वाले, विजय भारद्वाज, राजेश दिल्लीवान, जितेंद्र शर्मा, पवन भारद्वाज, कैलाश शास्त्री बलायचा वाले, विश्वनाथ मिश्रा, सुरेश चंद्र शर्मा, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र वैद्य आदि ने भी इस बैठक में अपने अपने विचार रखें ।

Read Also: श्री मंहदीपुर बाला जी सेवा समिति ने खाटू धाम के लिए रवाना की नि:शुल्क बस Shri Mahdipur Balaji Seva Samiti

Read Also:  शाह सतनाम जी राम ए खुश्बू आश्रम कैथल में 25 जरूरतमंद परिवारों को बांटी एक महीने की राशन किटें Shah Satnam Ji Ram e Khushboo Ashram in Kaithal

Connect With Us : Twitter Facebook