गोपाल सोशल फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाई भगवान परशुराम जयंती Lord Parshuram Jayanti

0
468
Lord Parshuram Jayanti
Lord Parshuram Jayanti

मनोज वर्मा, कैथल:
भगवान परशुराम जी की जयंती को गांव कमालपुर के युवाओं ने एक अनूठे अंदाज में मनाया। गोपाल सोशल फाउंडेशन के संस्थापक डॉ प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि, संस्था के सदस्यों ने सबसे पहले सफाई का काम किया।

ये भी पढ़ें : भारत विकास परिषद रोहतक शाखा के 35 वें स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह हुआ आयोजित Bharat Vikas Parishad

मंदिर में केक काटकर मनाया जन्मदिन (Lord Parshuram Jayanti)

भगवान परशुराम मंदिर के पास बने नाले के रुक जाने से आसपास पानी का फैलाव हो गया था, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी। गोपाल सोशल फाउंडेशन के सदस्यों ने ग्रामीण युवाओं के साथ मिलकर नाले की सफाई की और जमा पानी को निकालने की व्यवस्था की। जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सका। इसके बाद भगवान परशुराम मंदिर में आयोजित भंडारे में अपनी सेवा लगाई। गोपाल सोशल फाउंडेशन ने शाम को सामाजिक समरसता व भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से भगवान परशुराम जी के मंदिर में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया।

नगर खेड़ा तक निकाली यात्रा (Lord Parshuram Jayanti)

मंदिर के महंत बाबा महेश पुरी ने भगवान परशुराम जी के चरणों में अरदास करते हुए मोटरसाइकिल रैली के सफल आयोजन का आशीर्वाद दिया। इसके बाद डीजे की आवाज पर नाचते गाते युवाओं ने भगवान परशुराम मंदिर से नगर खेड़ा तक यात्रा निकाली। पंडित ऋषिराम शर्मा ने सबका धन्यवाद करते हुए बताया कि, इस यात्रा में युवाओं ने पूरे जोश के साथ हाथों में भगवा झंडे लेकर गांव में भाईचारे की अलख जगाई। गांव के गणमान्य व्यक्तियों, युवाओं व मातृशक्ति ने इस पावन अवसर पर अपना यथासंभव योगदान दिया।

ये भी पढ़ें : गांधी जीवन एक आदर्श विषय पर व्याख्यान का आयोजन Karnal DAV PG College

ये भी पढ़ें : ग्रामीण व शहरी आंचल में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अब होंगी सांसद खेल स्पर्धाएं : नायब सैनी MP Naib Singh Saini

Connect With Us: Twitter Facebook