Lord Parshuram District Brahmin Sabha के प्रधानी विवाद को लेकर सभा ने 27 अगस्त को बुलाई महापंचायत

0
257
Lord Parshuram District Brahmin Sabha
Lord Parshuram District Brahmin Sabha

Aaj Samaj (आज समाज),Lord Parshuram District Brahmin Sabha, पानीपत : पानीपत में ब्राह्मणों की प्रधानी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां ब्राह्मणों के प्रधानी विवाद के बीच अब जिला ब्राह्मण सभा के युवा प्रधान शिव शंकर उर्फ बिल्लू ने भगवान परशुराम धर्मशाला में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने बताया कि ब्राह्मणों के प्रधान के विवाद को देखते हुए। उन्होंने फैसला लिया है कि 27 तारीख को महापंचायत बुलाई जाएगी, जिसमें पानीपत जिले के ब्राह्मण समाज के लोग हिस्सा लेंगे और जिला ब्राह्मण सभा के लिए जिला प्रधान चुना जाएगा।

 

  • जिला ब्राह्मण सभा के युवा प्रधान शिव शंकर उर्फ बिल्लू ने प्रेस वार्ता कर दिया न्योता
  • सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रामरतन शर्मा द्वारा गठित की गई कार्यकारिणी को बताया रिश्तेदारों की कार्यकारिणी
  • बिल्लू शर्म ने रामरतन शर्मा को भी दिया महापंचायत का न्योता
  • बिल्लू शर्मा ने कहा महापंचायत में ब्राह्मण समाज के हजारों लोग लेंगे हिस्सा
  • महापंचायत में चुना जाएगा जिले का अध्यक्ष

 

 

महापंचायत में रामरतन शर्मा समेत समाज के सभी लोग आमंत्रित

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने राम रतन शर्मा को लेकर कहा कि उन्होंने सर्व ब्राह्मण समाज संस्था को रजिस्टर करवाया है। और एक कार्यकारिणी का गठन किया है जिसमें उन्हें शहरी युवा प्रधान बनाया गया है, जिसका वह विरोध करते हैं, उन्होंने कहा कि वह किसी भी पारिवारिक संस्था का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राम रतन शर्मा ने जो कार्यकारिणी गठित की है उसमें उसके सभी रिश्तेदार शामिल है। जिला ब्राह्मण सभा के युवा प्रधान शिव शंकर उर्फ बिल्लू ने कहा की 27 तारीख को आयोजित महापंचायत में रामरतन शर्मा समेत समाज के सभी लोग आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा महापंचायत में कोई भी चुनाव लड़ने का इच्छुक हो तो वह आए और इलेक्शन में हिस्सा ले अगर समाज उन्हें चुनता है तो वह सब को स्वीकार करना होगा।

 

समाज के अंदर राजनीति की जा रही है

वहीं प्रेस वार्ता में मौजूद अनिल शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से यह प्रकरण हुआ है यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राम रतन शर्मा द्वारा शिव शंकर उर्फ बिल्लू को शहरी प्रधान बनाया गया है। यह अपने आप में सवाल उठाता है क्योंकि राम रतन शर्मा द्वारा दो लोगों को युवा के शहरी प्रधान बनाए गए हैं। अनिल शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से यह प्रकरण हुआ है, इससे तो लगता है कि समाज के अंदर राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज के अंदर कोई भी गलत फैसला स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए हम इसका बहिष्कार करते हैं। अनिल शर्मा ने राम रतन शर्मा को निशाने पर लेटे हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रधान सोशल मीडिया पर आकर बयान बाजी कर रहे हैं। उस समाज के लोग आक्रोशित हैं।

 

महापंचायत में हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद

आपको बता दें कि जिला ब्राह्मण सभा द्वारा गांव गांव जाकर ब्राह्मण समाज के लोगों को 27 तारीख को होने वाली महापंचायत के लिए निमंत्रण दिए जा रहे हैं और महापंचायत में हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है जो समाज के हित में बड़ा फैसला लेने का काम करेंगे इस मौके पर ब्राह्मण समाज के ईश्वर सिंह अनिल शर्मा, अनिल शर्मा समालखा शिव शंकर उर्फ बिल्लू मौजूद रहे।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook