विष्णु जी के छठे अवतार थे भगवान परशुराम: प्रो. रामबिलास शर्मा

0
425
Lord Parashurama was the sixth incarnation of Vishnu
आज समाज डिजिटल, सतनाली:
कस्बे के महेंद्रगढ़ रोड़ स्थित भगवान परशुराम पार्क में रविवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर हवन-यज्ञ एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर हवन में आहूति डालने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रो. शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम विष्णु जी के छठे अवतार थे।

सतनाली में मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव 

उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और सत्य के मार्ग पर चलकर मनुष्य अपने जीवन में बड़ा लक्ष्य भी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा सत्य के धारक और पराक्रम के कारक भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर इसी प्रेरणा को हमें अपने जीवन में आत्ससात करना चाहिए। इस अवसर पर समाज के लोगों ने मुख्यअतिथि को सम्मानित किया। इससे पूर्व पार्क परिसर में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने आहूति डाली तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।