महानता और वीरता के प्रतीक है भगवान परशुराम : सांसद अरविंद शर्मा

0
420
Lord Parashurama is the epitome of greatness and valor

डा. अरविंद शर्मा ने कहा, भगवान परशुराम का जन्म अन्याय, अधर्म व पाप के विनाश के लिए हुआ

आज समाज डिजिटल,झज्जर:

सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम महानता और वीरता के प्रतीक हैं और उन्हें न्याय का देवता भी माना गया है। सांसद ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म अन्याय, अधर्म व पाप के विनाश के लिए हुए था और भगवान विष्णु ने उन्हें अपना छठा अवतार भी माना है। सांसद अरविंद शर्मा बेरी में ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

बेरी में मनाई गई परशुराम जयंती, सांसद डा. अरविंद शर्मा ने की शिरकत

सांसद ने बेरी की ब्राह्मण धर्मशाला स्थित भगवान परशुराम मंदिर सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परशुराम जयंती कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिएअ आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने बेरी से अपना आत्मीय लगाव बताते हुए समस्त समाज के लिए अपनी भागेदारी के लिए सदैव हाजिर रहने की बात कही। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि समाज व भाईचारे को मजबूत करें और सुख-दुख में एक दूसरे का सहयोग करें। सांसद ने कहा कि भाईचारे से बड़ा कुछ नहीं है। साथ ही भाईचारा मजबूत होगा तो समाज अपने आप तरक्की करेगा।

सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं

Lord Parashurama is the epitome of greatness and valor

सांसद डा अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व देश और प्रदेश की सरकार हर वर्ग का भला करने की दिशा में अग्रसर हैं। सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, सरकार ने जनता से जो वायदा किए है उसे पूरा किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि भगवान परशुराम की सच्चे मन से सेवा व प्रार्थना करने वालो भक्तों को धर्म, ज्ञान, संतान प्राप्ति का फल मिलता है। मान्यताओ के अनुसार सात ऐसे चिरंजीवी देवता है, जोकि युगों युगों से इस पृथ्वी पर मौजूद है और इन्हीं में से एक भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम भी है।

माला में धागे की तरह समाज को जोडऩे का काम करता ब्राह्मण समाज 

Lord Parashurama is the epitome of greatness and valor

कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ के साथ हुआ, पूर्व विधायक नरेश कौशिक द्वारा यज्ञ में पूर्ण आहुति डाली गई। उन्होंने हर वर्ष धर्म नगरी में अनूठी और भव्य परम्परा शोभा यात्रा के लिए खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में अंतर्राष्टीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी भागीदारी की। इस अवसर पर ब्राह्मण सभा की ओर से पीताम्बर शर्मा ने मांग पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर सांसद ने मांगों को पूरा कराने का भरोसा दिया। सभा की ओर से एसएन कौशिक द्वारा समस्त समाज की व्याख्या करते हुए अवगत कराते हुए बताया कि ब्राह्मण समाज माला में धागे तरह समाज को जोडऩे का काम करता है। समस्त जातियों में संस्कार और संस्कृति का प्रचार प्रसार करके ही सम्मान का पात्र बना है।

मौके पर यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर डी पी कौशिक, के डी शर्मा पाहसौर, मनीष चेयरमैन, विनोद शर्मा, देवराज प्रधान, हेमचंद्र कौशिक, याद राम शर्मा, डा मनमोहन शर्मा, सूरजमल, एस एन कौशिक, दिनेश शर्मा, संजय शर्मा, सोमबीर, राजीव भारद्वाज व कलानौर, झज्जर, बाकरा, दुजाना, मदाना कला ब्राह्मण सभा के प्रधानों व प्रतिनिधियों के साथ सकडों लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

 

ये भी पढ़ें : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने न्यूयॉर्क में बिताया क्वालिटी टाइम

ये भी पढ़ें : पिच कलर की ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

Connect With Us: Twitter Facebook