Aaj Samaj (आज समाज), Lord Mahavir, पानीपत :
आज आज दिनांक 22. 11. 23 के पवन दिन जिनवाणी विद्या भारती जीटी रोड के प्रांगण में मंगल प्रेरणा एवं मार्गदर्शन राष्ट्र संघ परंपराचार्य श्री प्रज्ञ सागर जी मुनिराज के द्वारा भगवान महावीर 2550वां निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री महावीर स्वामी का ‘पावापुरी अहिंसा रथ’ माननीय श्री नितिन गडकरी जी ,राजमार्ग केंद्रीय मंत्री के कर कमलों द्वारा जो पूरे भारत का भ्रमण कर 2024 तक अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचेगा । वह आज स्कूल के प्रांगण में पहुंच गया जिसके पहुंचने पर श्री दिगम्बर जैन पंचायत व जैन स्कूल सोसायटी,समाज के गणमान्य सदस्यों के द्वारा उस पूज्य रथ का भव्य स्वागत किया गया ।
स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्या श्री मति नीलम गक्खड़ के सानिध्य में बच्चों के समक्ष जैन समुदाय के गणमान्य सदस्यों के द्वारा रथ में विराजमान महावीर स्वामी जी की अभिषेक व आरती की गई। स्कूल स्टाफ व बच्चों के द्वारा रथ की परिक्रमा की गई। इस बेला से ऐसा लग रहा था। जैसे सारे पावन तीर्थ यही पर समाहित है रथ के स्वागत के बाद पंडित जी द्वारा बच्चों व वहां पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया गया और बताया गया कि जैन धर्म दुनिया के प्राचीनतम धर्मों में से एक है जब आर्य भारत में नहीं आए थे तब भी द्रविड़ के रूप में यहां जैन रहते थे जैन धर्म में 24 तीर्थंकर होते हैं जबकि सिद्ध भगवान अनंत है प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव अब वर्ष पहले अयोध्या में जन्मे थे।
पंडित जी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अहिंसा ,सत्य, अचौर्य,ब्रह्मचर्य अपरिग्रह है यह पांच महाव्रत जो मुनीगण धारण करते हैं प्रत्येक व्यक्ति को यह अणुव्रत करने चाहिए और हमेशा अहिंसा का पालन करना चाहिए।जैन धर्म का प्रमुख उद्देश्य अहिंसा परमो धर्म:।जियोऔर जीने दो। आदि बातों को अपने जीवन में अपनाने पर बल दिया।
यह भी पढ़ें : Jio Air Fiber : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 41 शहरों में पहुंचा ‘जियो एयर फाइबर’
यह भी पढ़ें : National Movement :एसकेएम के द्वारा 26 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा राष्ट्रीय आंदोलन
Connect With Us: Twitter Facebook