Ganesha Puja On Wednesday, आज समाज डेस्क: सनातन धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। आज बुधवार है। धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक बुधवार को गणपति यानी भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना और उपासना का विशेष महत्व है। अगर विधि विधान से गणेश जी की पूजा की जाए तो भक्तों को विशेष फल मिलता है।

यह भी पढ़ें : Holika: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी है होलिका दहन, जानें क्यों जलाए जाते हैं उपले और लकड़ियां

खास तरीकों से करें गणपति की पूजा

ज्योतिष के अनुसार कुछ खास तरीकों से अगर गणेश जी की पूजा की जाए तो भगवान जल्दी खुश होते हैं और भक्त की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मान्यताओं के मुताबिक गणेश जी की पूजा को सभी देवी-देवताओं की पूजा में पहला स्थान हासिल है। हिंदू धर्म में कोई भी मांगलिक या शुभ कार्य शुरू करने से पहले गणेश जी की पूजा की मान्यता है।

इस कारण विघ्नहर्ता कहलाते हैं गणपति

और किसी भी कार्य में विघ्न नहीं पड़ता। अगर किसी काम में बाधा आ रही हो तो गणपति जी के आशीर्वाद से वह दूर हो जाती है। इसी कारण गणेश जी विघ्नहर्ता भी कहलाते हैं। जीवन में सुख समृद्धि पाने के लिए बुधवार को गणपति बप्पा की पूजा जरूर करनी चाहिए। गणेश जी के भक्त उनकी कृपा पाने के लिए कई उपाय करते हैं।

भक्ति-भाव से पूजा करने से बन जाते बिगड़े काम

सनातन धर्म में मान्यता है कि बुधवार को किए गए शुभ उपायों से गणेश जी जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी विघ्नों को हर लेते हैं। यदि अगर कोई भक्त पूरी श्रृद्धा से गणेश जी की पूजा-अर्चना करता है, तो उसके बिगड़े काम भी बन जाते हैं। रुके काम पूरे हो जाते हैं। मान्यता है कि गणपति बप्पा का केवल ध्यान करने से ही भक्त की सारी मुश्किलों का समाधान हो जाता है।

पूजा विधि

  • बुधवार को गणेश जी की पूजा करने के लिए सुबह उठकर स्नान करें फिर साफ कपड़े पहनें। हरे रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना गया है।
  • भगवान गणपति जी को ताजे फूल, लाल चंदन दीप, कपूर, धूप, रोली व मोदक आदि चढ़ाएं। पूर्व या उत्तर दिशा में मुंह करके बैठकर पूजा शुरू करें। गणेश जी को सूखे सिंदूर का तिलक लगाएं।
  • गणपति बप्पा को ताजी दूर्वा की गांठ जरूर चढ़ाएं। यह सब करने के बाद आरती करके गणेश जी के मंत्रों का जाप करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Holi: 100 वर्ष बाद इस बार होली पर बन रहा त्रिग्रही योग, इन राशियों के लिए रहेगा शुभ