LOP Rahul Gandhi: राहुल के संभल कूच के ऐलान के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई

0
110
LOP Rahul Gandhi: राहुल के आज संभल कूच के ऐलान के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई
LOP Rahul Gandhi: राहुल के आज संभल कूच के ऐलान के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई
  • संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के आने पर रोक

LOP Leader In Loksabha, (आज समाज), नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज संभल (Sambhal) कूच का ऐलान किया है जिसके मद्देनजर गाजियाबाद जिले सहित आसपास के अन्य जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया (DM Rajendra Pensia) ने पड़ोसी जिलों अमरोहा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के अधिकारियों से राहुल को उन्हें अपने जिलों में ही रोकने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें : Maharashtra New CM: महायुति के नेताओं ने लिया शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा

यूपी गेट सहित सभी सीमाओं पर निगरानी कड़ी

दिल्ली से सटे यूपी की गाजियाबाद जिला पुलिस ने यूपी गेट सहित सभी सीमाओं पर निगरानी कड़ी कर दी है। इससे पहले भी संभल जाने के लिए जिले में आने वाले समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेताओं को आगे बढ़ने से रोक चुकी है। गाजियाबाद पुलिस ने कहा है कि संभल से मिली सूचनाओं के आधार पर यूपी गेट पर हर किसी आने-जाने वाले वाहन की गहन चेकिंग की जा रही है। डीएसपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल के अनुसार संभल में निषेधाज्ञा लागू है।

कांग्रेस दौरे को लेकर अड़ी

कांग्रेस भी राहुल के संभल दौरे को लेकर अड़ गई है। पार्टी की गाजियाबाद जिला इकाई के मुताबिक राहुल का आज सुबह 7 बजे यूपी गेट पहुंचने का समय था। वहां से उनका संभल जाने का प्लान है। कांग्रेस के लोकल यानी गाजियाबाद से कार्यकर्ता भी सीमा पर पहुंचेंगे। संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने पत्र लिखकर एनसीआर के नोएडा व गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों से राहुल को वहीं रोकने की अपील की है। जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के आने पर रोक रहेगी।

ये भी पढ़ें : Weather: देश में इस बार नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कम होंगे शीतलहर वाले दिन