Longowal re-appointed SGPC head: लोंगोवाल दोबारा से बने एसजीपीसी के प्रधान

0
375

अमृतसर। गोबिंद सिंह लोंगोवाल को एक बार फिर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान चुन लिया गया। एसजीपीसी के जनरल इजलास में उन्हें प्रधान चुनने का ऐलान किया गया। जबकि राजेंद्र सिंह मेहता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया है। एसजीपीसी की आम सभा की बैठक में सभी पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। जहां लोंगोवाल को एक बार फिर से संस्था का अध्यक्ष चुना गया। जबकि पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका आम सभा ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। इससे पहले मंगलवार को एसजीपीसी की आम सभा की बैठक को लेकर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और महासचिव दलजीत सिंह चीमा ने तेजा सिंह समुद्री हाल में पार्टी से संबंधित एसजीपीसी के सदस्यों की राय ली थी। जहां उन्होंने प्रधान सहित सभी पदों के चुनाव हेतु सुखबीर को सभी अधिकार सौंप दिया था। इस अवसर पर गोबिंद सिंह लोंगोवाल को प्रधान, राजेंद्र सिंह मेहता को सीनियर उपाध्यक्ष, गुरबख्श सिंह को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, हरजिंदर सिंह धामी को महासचिव चुन लिया गया। जबकि अंतरिम कमेटी में भूपेंद्र सिंह हरियाणा, जगसीर सिंह डबवाली, गुरपाल सिंह गोरा बटाला, शेर सिंह मंडवाला, परमजीत कौर, जसमेर सिंह, अमरजीत सिंह भलाईपुर, सुरजीत सिंह कंग राजस्थान, इंद्रमोहन सिंह लखमीरवाला, मगबिन्दर सिंह खापरखेड़ा, कुलदीप कौर तोहरा को चुना गया है।