शिमला। बारिश ने कई जगह समस्याएं खड़ी कर दी हैं। एक ओर मुंबई में ट्रेन में यात्री फंसे हैं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश में भूस्खलन की वजह से हाईवे बंद हो गया है जिसके कारण लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मंडी जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से मंडी कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे तीन बाधित हो गया है। हाईवे के दोनों तरफ पांच-पांच किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। फिलहाल लोक निर्माण विभाग की मशीनरी हाईवे को बहाल करने में जुटी हुई है। बता दें कि शिमला में लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से प्रदेश की कई सड़के बंद हो गई हैं।आज भी प्रदेश भर में भारी बारिश होने का पूवार्नुमान है। कुल्लू जिले में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कच्ची सड़कों पर बारिश से वाहनों के पहिये थम गए हैं। बारिश से कुल्लू में नाशपाती व सेब का तुड़ान भी रूक गया है। सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं। नालियों की निकासी उचित न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। लाहौल व मनाली की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है।